कश्मीर में 40 दिन की कड़कड़ाती ठंड का सीजन 'चिल्लाई कलां' शुरू, कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर भारत, Alert रहें

कश्मीर में 40 दिन की सर्दियों का सबसे ठंडा सीजन चिल्लाई कलां 21 दिसंबर से शुरू हुआ। इसका असर उत्तर-मध्य भारत सहित देश के कई राज्यों पर पड़ेगा। इस बीच मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। कुछ राज्यों में घना कोहरा रहेगा।

Amitabh Budholiya | Published : Dec 21, 2022 4:43 AM IST / Updated: Dec 21 2022, 10:16 AM IST

मौसम डेस्क. कश्मीर में 40 दिन की सर्दियों का सबसे ठंडा सीजन चिल्लाई कलां 21 दिसंबर से शुरू हुआ। इसका असर उत्तर-मध्य भारत सहित देश के कई राज्यों पर पड़ेगा। इस बीच मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। कुछ राज्यों में घना कोहरा रहेगा, लिहाज गाड़ी ध्यान से ड्राइव करें। पढ़िए क्या कहती है मौसम विभाग की भविष्यवाणी?


कश्मीर में बुधवार(21 दिसंबर) से चिल्लाई कलां शुरू हुआ। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की है। चिल्लाई कलां (Chillai Kalan) कश्मीर में 40 दिनों की कठोर सर्दी की अवधि है, जो 21 दिसंबर से शुरू होती है और 29 जनवरी तक जारी रहती है। कश्मीर में 40 दिनों की कठोर सर्दी की अवधि है जो 21 दिसंबर से शुरू होती है और 29 जनवरी तक जारी रहती है। चिल्लाई कलां की हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बाद 20 दिनों तक चलने वाला 'चिल्लाई खुर्द' और 10 दिनों तक चलने वाला 'चिल्लाई बच्चा' चलता है। (फोटो क्रेडिट-Mubashir Khan/GK)

Latest Videos

मौसम विभाग के अनुसार, लेटेस्ट मॉडल एनालिसिस के अनुसार, 2022 के आखिरी कुछ दिनों के दौरान जम्मू के छिटपुट स्थानों से लेकर कश्मीर के अलग-अलग स्थानों पर विशेष रूप से मध्य और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात की संभावना के साथ ज्यादातर बादल छाए रहने की संभावना है।


भारत मौसम विभाग(IMD) और स्काईमेट वेदर के अनुसार आजकल में दिल्ली और हरियाणा में पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश तक भारत गंगा के मैदानी इलाकों में घने कोहरे की संभावना है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो भारी बारिश संभव है। तटीय तमिलनाडु में हल्की बारिश के साथ एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है। आंतरिक तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और असम और अरुणाचल प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।

(यह तस्वीर बुलंदशहर-अलीगढ़ मार्ग की है। यहां 20 दिसंबर को घने कोहरे के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए थे। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि 6 घायल हुए थे। उत्तर भारत में कोहरा बना रहेगा, लिहाजा वाहन ध्यान और धीमी गति से चलाएं)


स्काईमेट वेदर(skymet weather) के अनुसार बीते दिन देश में अंडमान और निकोबार के दक्षिणी द्वीपों पर एक या दो भारी बारिश के साथ हल्की बारिश हुई। दक्षिण केरल और तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश और असम में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई। 

यह भी पढ़ें
Covid 19: चीन में इमरजेंसी से हालात, USA में मरीजों की कुल संख्या 100 मिलियन क्रास
Avatar का एक गजब अवतार ये भी, नारियल खोल और पत्तों से तैयार कर दिए इस फिल्म के कैरेक्टर्स

 

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma