
ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा 27 जून से शुरू हो चुकी है. यह ऐतिहासिक यात्रा श्री जगन्नाथ मंदिर से शुरू होकर गुंडिचा मंदिर तक जाती है और कुल 12 दिनों तक चलती है. आज यात्रा का तीसरा दिन है और पुरी में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के विशाल रथों को खींचने के लिए विदेशों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पुरी पहुंचे हैं. पूरा वातावरण भक्ति और उल्लास से सराबोर है. विदेशी श्रद्धालुओं पर भक्ति का रंग साफ दिखाई दे रहा है.