
आजकल टूरिस्टों का ज़माना है। तेज़ी से विकसित होते परिवहन साधन लोगों को दुनिया के किसी भी कोने में झटपट पहुँचा देते हैं। भारत में हर साल लाखों सैलानी आते हैं, जिससे देश को अच्छी खासी कमाई होती है। टैक्स और टिकटों से देश को पैसा मिलता है, और छोटी-मोटी चीज़ें बेचकर आम लोगों की भी रोज़ी-रोटी चलती है। लेकिन, विदेश से भारत आने वाले कई लोग अपने देश में आम आदमी ही होते हैं। ऐसे में वो पैसे बचाने के लिए कम खर्चे वाले सफ़र का विकल्प चुनते हैं।
ऐसे ही एक विदेशी महिला ने कम खर्चे वाले सफ़र का विकल्प चुना। आइरीना मोरेनो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सेकंड क्लास लोकल ट्रेन के टॉयलेट का वीडियो शेयर किया और लिखा, 'भारत की ट्रेन में पश्चिमी स्टाइल का टॉयलेट, सेकंड क्लास। ट्रेन नंबर 12991'। वीडियो में दिख रहे ट्रेन नंबर से पता चलता है कि ये वीडियो उदयपुर सिटी-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में लिया गया था।
टॉयलेट भले ही थोड़ा पुराना लग रहा हो, लेकिन आम तौर पर भारतीय रेल के सेकंड क्लास कोच में मिलने वाले टॉयलेट से ज़्यादा साफ़ था। इस पर कई लोगों ने अपनी राय एक लाइन में लिखने के बजाय, पूरा पैराग्राफ या उससे भी ज़्यादा शब्दों में लिखी। 52 लाख से ज़्यादा लोगों ने ये वीडियो देखा। एक यूज़र ने लिखा, "आप सेकंड क्लास में सफ़र कर रही हैं, ये सबसे सस्ती सुविधा है। असली तस्वीर देखने के लिए आपको फ़र्स्ट क्लास में सफ़र करना चाहिए।" इस पर आइरीना ने जवाब दिया, "चाहे जनरल हो या फ़र्स्ट एसी, टॉयलेट की सुविधा एक जैसी होनी चाहिए।"
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.