भारतीय रेल के टॉयलेट का वीडियो शेयर कर विदेशी महिला ने मचाई खलबली

एक विदेशी महिला ने सेकंड क्लास ट्रेन के टॉयलेट का वीडियो शेयर किया, जिस पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रियाएं दीं। साफ़-सफ़ाई को लेकर हुई चर्चा ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी।

जकल टूरिस्टों का ज़माना है। तेज़ी से विकसित होते परिवहन साधन लोगों को दुनिया के किसी भी कोने में झटपट पहुँचा देते हैं। भारत में हर साल लाखों सैलानी आते हैं, जिससे देश को अच्छी खासी कमाई होती है। टैक्स और टिकटों से देश को पैसा मिलता है, और छोटी-मोटी चीज़ें बेचकर आम लोगों की भी रोज़ी-रोटी चलती है। लेकिन, विदेश से भारत आने वाले कई लोग अपने देश में आम आदमी ही होते हैं। ऐसे में वो पैसे बचाने के लिए कम खर्चे वाले सफ़र का विकल्प चुनते हैं। 

ऐसे ही एक विदेशी महिला ने कम खर्चे वाले सफ़र का विकल्प चुना। आइरीना मोरेनो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सेकंड क्लास लोकल ट्रेन के टॉयलेट का वीडियो शेयर किया और लिखा, 'भारत की ट्रेन में पश्चिमी स्टाइल का टॉयलेट, सेकंड क्लास। ट्रेन नंबर 12991'। वीडियो में दिख रहे ट्रेन नंबर से पता चलता है कि ये वीडियो उदयपुर सिटी-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में लिया गया था। 

Latest Videos

 

टॉयलेट भले ही थोड़ा पुराना लग रहा हो, लेकिन आम तौर पर भारतीय रेल के सेकंड क्लास कोच में मिलने वाले टॉयलेट से ज़्यादा साफ़ था। इस पर कई लोगों ने अपनी राय एक लाइन में लिखने के बजाय, पूरा पैराग्राफ या उससे भी ज़्यादा शब्दों में लिखी। 52 लाख से ज़्यादा लोगों ने ये वीडियो देखा। एक यूज़र ने लिखा, "आप सेकंड क्लास में सफ़र कर रही हैं, ये सबसे सस्ती सुविधा है। असली तस्वीर देखने के लिए आपको फ़र्स्ट क्लास में सफ़र करना चाहिए।" इस पर आइरीना ने जवाब दिया, "चाहे जनरल हो या फ़र्स्ट एसी, टॉयलेट की सुविधा एक जैसी होनी चाहिए।" 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस