विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल को झटका, पूर्व आप विधायक कांग्रेस में शामिल

Published : Oct 12, 2019, 08:13 PM IST
विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल को झटका, पूर्व आप विधायक कांग्रेस में शामिल

सार

 दिल्ली में आप की पूर्व विधायक अलका लांबा शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गईं। उन्होंने कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुछ नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

नई दिल्ली. दिल्ली में आप की पूर्व विधायक अलका लांबा शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गईं। उन्होंने कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुछ नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

अलका ने 2014 में अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप का दामन थामा था। अलका ने कहा, वे खुश हैं कि कांग्रेस ने उन्हें दोबारा सदस्य के तौर पर स्वीकार किया। मैं इस विचारधारा से अलग नहीं हो सकी। मैं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं की शुक्रगुजार हूं। मैं लोगों के मुद्दों को आवाज देने के लिए पार्टी में शामिल हुई हूं। 

सोनिया से मुलाकात के बाद चल रही थीं अटकलें
अलका ने पिछले महीने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी, जिसके बाद से ये अटकलें तेज हो गई थीं कि वह कांग्रेस का दामन थाम सकती हैं। उन्होंने कुछ हफ्ते पहले ही आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

आप से नाराज चल रही थीं अलका 
आम आदमी पार्टी से पिछले कई महीनों से नाराज चल रही अलका कई मौकों पर कांग्रेस और उसके शीर्ष नेताओं की तारीफ करती नजर आईं थीं। वह पहले भी एनएसयूआई और कांग्रेस में रह चुकी हैं।

PREV

Recommended Stories

'ये अयोध्या नहीं जो बाबरी को कोई हाथ लगा दे', हुमायूं कबीर ने फिर उगला जहर
हिजाब विवाद: Giriraj Singh और Mehbooba Mufti में सियासी जंग!