बालाकोट एयर स्ट्राइक के समय पाकिस्तान से युद्ध के लिए तैयार था भारत: आरकेएस भदौरिया

पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि बालाकोट में एयर स्ट्राइक के समय भारत पाकिस्तान से युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार था।

फतेहपुर सीकरी (उत्तर प्रदेश)। पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि बालाकोट में एयर स्ट्राइक के समय भारत पाकिस्तान से युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार था।

पाकिस्तान में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर किए गए सवाल के जवाब में भाजपा नेता और पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (रिटायर) ने कहा, "जब केंद्र में भाजपा की सरकार बनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी साफ नीति बनाई कि आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस। जब आतंकवाद की एक वारदात हुई और आतंकवादी एलओसी के दूसरी तरफ जाकर छिप गए तो सर्जिकल स्ट्राइक की गई। जब दूसरी बार पुलवामा हुआ। बड़ा आतंकी हमला हुआ तो उन्होंने एलओसी के पार के सभी लॉन्च पैड खाली कर दिए थे। वे लोग अंदर चले गए थे। उस समय खोजकर उनका गढ़ निकाला। इसके बाद बालाकोट पर हवाई हमला किया। यह बहुत अहम कदम था। क्योंकि हवाई हमला हल्का मामला नहीं है। यह बहुत अहम कदम था और बहुत स्ट्रॉग मैसेज था कि आप हमारे देश के खिलाफ काम करेंगे तो आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस है। आप जहां भी होंगे वहां पर आपको निशाना बनाया जाएगा। यह तो सरकार की पॉलिसी है। उसी के अनुसार काम किया गया। उसके बाद कोई भी ऐसी वारदात नहीं हुई।"

Latest Videos

 

 

हर स्थिति के लिए तैयार था भारत

क्या सेना पाकिस्तान के जवाबी हमले के लिए तैयार थी? क्या सेना बड़े युद्ध के लिए तैयार थी? इसके जवाब में भदौड़िया ने कहा, "बिल्कुल, जब ऐसा कदम उठाया जाता है तो सब मुद्दों को देखा जाता है। सबकी तैयारी की जाती है। जब स्ट्राइक की गई थी। उनके एयर स्पेस में गए। पाकिस्तानी वायु सेना की सुरक्षा को भेदते हुए हमने एयर स्ट्राइक किया। हमें कोई नुकसान नहीं हुआ। हर स्थिति के लिए हम तैयार थे।"

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में 15 दिनों में दो माइग्रेंट्स सहित तीसरी हत्या, समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी को आतंकवादियों ने मारी गोली

भदौड़िया ने कहा, “आतंकवादी अगर हमारे देश में कोई हमला करते हैं तो वे जहां भी छिपे होंगे, उन्हें निशाना बनाया जाएगा। क्या एक्शन लेंगे? यह हर वारदात पर निर्भर करता है। कितना एक्शन लेना है, किस लेवल पर लेना है और कैसे लेना है? हम आतंकवाद को नहीं सहेंगे। यह फैसला सरकार ने ले लिया है।”

यह भी पढ़ें- केजरीवाल को तिहाड़ जेल में दी गई इंसुलिन, आज खत्म हो रही न्यायिक हिरासत, अब आगे क्या?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल