पूर्व आईएएफ चीफ आरकेएस भदौरिया ने कहा कि मोदी सरकार ने आतंकवाद को खत्म करने के लिए सेना को खुली छूट दे रखी है। पाक आतंकवाद के खात्मे के लिए सरकार सेना को अपनी रणनीति तैयार करने देती है, वह भी बिना किसी दखल के।
नेशनल डेस्क। भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा है कि भाजपा सरकार के आने के बाद से सेना काफी मजबूत हुई है। अब तक सेना के हाथ बंधे थे लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद से सेना को यह इजाजत रहती है कि वह अपने स्तर पर कुछ डिसीजन ले सके। एयरफोर्स से रिटायर होने के बाद आरकेएस भदौरिया ने मार्च में भाजपा ज्वाइन कर ली थी। फिलहाल चुनाव प्रचार के दौरान वह भाजपा की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं।
पाक आतंकवाद के खिलाफ स्टेप उठाना जरूरी था
आरकेएस भदौरिया ने कहा है कि भारत पाक आतंकवाद के खिलाफ वर्षों से मौन बना रहा। इसका फायदा पड़ोसी देशों ने खूब उठाया। भारत की ओर से कितनी भी बड़ी आतंकी घटनाएं हुईं लेकिन पाक के खिलाफ कोई सख्त एक्शन नहीं लिया गया। पिछली सरकारों ने सेना को कभी कोई स्टेप आगे बढ़कर लेने ही नहीं दिया था।
उरी सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयरस्ट्राइक की दी छूट
मोदी सरकार में सेना के हाथ खुले होने का ही परिणाम है कि जवानों ने उरी सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक को अंजाम देने के साथ पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को धवस्त करने के साथ कई आतंकियों को भी मार गिराया। पाकिस्तान इस हमले का कोई जवाब भी नहीं दे सका। उन्होंने ये भी कहा कि इन दोनों ऑपरेशन के बाद भारतीय सेना जंग के लिए भी तैयार थी। यदि जंग होती तो पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया जाता।
26 अलग-अलग लड़ाकू विमान उड़ाने का अनुभव
भदौरिया को 40 साल का अनुभव रहा है। 26 अलग-अलग प्रकार के लड़ाकू विमानों को उड़ाने का उनका अनुभव भी लाजवाब है। 2019 में उन्हें एयर चीफ मार्शल बनाया गया था। 2021 में वह रिटायर हुए थे। 2024 में भदौरिया ने भाजपा ज्वाइन कर ली थी।