सार
अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल काफी बढ़ गया था। ऐसे में तिहाड़ जेल में उन्हें इंसुलिन दी गई। ईडी की गिरफ्तारी के बाद से पहली बार केजरीवाल को इंसुलिन दी गई है। केजरीवाल की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो जाएगी। कल वीसी के जरिए उनकी पेशी होगी।
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत को लेकर आप नेता और उनके अधिवक्ता तिहाड़ जेल प्रशासन से आप प्रमुख को इंसुलिन दिए जाने की मांग कर डायबिटीज पेशेंट होने के चलते इंसुलिन देने की मांग कर रहे थे। जेल प्रशासन की ओर से केजरीवाल को इंसुलिन मुहैया करा दी गई है। अरविंद केजरीवाल के जेल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टर से मीटिंग भी कराई गई। डॉक्टर से उन्होंने बीमारी को लेकर परामर्श भी लिया।
डॉक्टर से कंसल्ट भी कराया गया केजरीवाल का
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में इंसुलिन दी गई। अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल लगातार बढ़ रहा था। शुगर लेवल 320 तक पहुंच गया था इस पर जानकारी सामने आई है कि तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से केजरीवाल को इंसुलिन दी गई है। डॉक्टर के साथ केजरीवाल की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कंसल्ट भी कराया गया था।
आज खत्म हो रही केजरीवाल की न्यायिक हिरासत, अब क्या होगा
ईडी की गिरफ्तारी के बाद से अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत भी खत्म हो रही है। कल यानी 24 मई को केजरीवाल की तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही कोर्ट में पेशी कराई जाएगी। 23 अप्रैल तक ही केजरीवाल को हिरासत में रखने का आदेश दिया गया था। केजरीवाल की ओर से गिरफ्तारी के खिलाफ दायर की गई याचिका पर 29 अप्रैल को सुनवाई होनी है। ऐसे में 29 अप्रैल को केजरीवाल को राहत मिल जाएगी या नहीं ये तो आने वाला समय ही बताएगा।
एम्स के डॉक्टर्स ने किया था कंसल्ट
अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में एम्स के डॉक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कंसल्ट किया था। उन्होंने केजरीवाल से उनकी परेशानी जानी। केजरीवाल की समस्याओं को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें दवाएं जारी रखने की सलाह दी और कहा कि चिंता करने की कोई खास बात नहीं है।