पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, बेटे कुमारस्वामी चुनाव लड़ेंगे या नहीं प्रधानमंत्री मोदी करेंगे निर्णय

90 वर्षीय JDS सुप्रीमो ने कहा कि वह चुनाव में उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।

Dheerendra Gopal | Published : Jan 13, 2024 4:44 PM IST / Updated: Jan 14 2024, 12:29 AM IST

Former PM HD Deve Gowda no to election: पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। देवेगौड़ा ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। पूर्व प्रधानमंत्री ने शनिवार को कहा कि वह अपनी उम्र को देखते हुए आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। 90 वर्षीय JDS सुप्रीमो ने कहा कि वह चुनाव में उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।

चुनावी राजनीति से क्यों लिया देवेगौड़ा ने सन्यास

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कहा: मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। मैं अब 90 साल का हो गया हूं। हमें जो भी सीटें मिलेंगी, जहां भी जरूरी होगा, मैं वहां जाऊंगा। मेरे पास बोलने की ताकत है और स्मरण शक्ति है। मैं प्रचार करूंगा।

एचडी कुमारस्वामी के बारे में पीएम मोदी करेंगे निर्णय

जनता दल सेक्युलर के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी के चुनाव लड़ने के बारे में भी उन्होंने बात किया है। कुमारस्वामी के लोकसभा चुनाव लड़ने के संबंध में पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने कहा कि अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहेंगे उसका पालन किया जाएगा।

मोदी की प्रशंसा

देवेगौड़ा ने अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम की मूर्ति की स्थापना से पहले 11 दिनों की गहन तपस्या करने के लिए पीएम मोदी की प्रशंसा की है। प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए पूर्व पीएम ने कहा पीएम मोदी ने बहुत सारे पुण्य किए हैं। यही वजह है कि वह राम मंदिर का अभिषेक पूरी निष्ठा और आध्यात्मिक अनुशासन के साथ करेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने कहा कि वह 22 जनवरी को अपनी पत्नी चेन्नम्मा के साथ अभिषेक में शामिल होंगे।

एनडीए का हिस्सा है देवेगौड़ा की पार्टी

जनता दल के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जेडीएस का कर्नाटक में बीते साल ही बीजेपी के साथ गठबंधन हुआ है। सितंबर 2023 में उनके बेटे एचडी कुमारस्वामी ने गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी चीफ जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद एनडीए में शामिल होने का ऐलान किया था। दोनों दलों ने कर्नाटक में एकसाथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने का भी समझौता किया था। बीते साल मई में कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने बीजेपी को हटाकर सत्ता पाई थी। कांग्रेस की प्रचंड जनादेश मिला था। 224 सीटों में कांग्रेस को 135 तो बीजेपी को 66 और जेडीएस केा 19 सीटें मिली थी।

यह भी पढ़ें:

पीर पंजाल क्षेत्र में पाकिस्तानी प्रॉक्सी ग्रुप्स फिर सक्रिय, आतंकियों का खात्मा करने के लिए इंडियन आर्मी का ऑपरेशन सर्वशक्तिमान

Share this article
click me!