पूर्व रॉ अधिकारी का बड़ा दावा- 'कमल नाथ और संजय गांधी भेजते थे भिंडरावाले को पैसे'

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में भारत-कनाडा के बीच तनावों के बीच पूर्व रॉ अधिकारी ने बड़ा दावा किया है।

 

Manoj Kumar | Published : Sep 19, 2023 4:50 AM IST / Updated: Sep 19 2023, 10:31 AM IST

Bhindranwale. खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में भारत-कनाडा के बीच तनावों के बीच पूर्व रॉ अधिकारी ने बड़ा दावा किया है। पूर्व रॉ अधिकारी ने दावा किया है कि कांग्रेस नेता कमल नाथ और संजय गांधी भिंडरावाले को पैसे भेजते थे।

पूर्व रॉ अधिकारी का दावा

रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के पूर्व अधिकारी जीबीएस सिद्धू ने दावा किया है कि कांग्रेस नेता कमल नाथ और संजय गांधी प्रो-खालिस्तानी समर्थन रहे जरनैल सिंह भिंडरावाले को पैसे भेजा करते थे। वह ऑपरेशन ब्लू स्टार के तहत 1984 में मारा गया था। एजेंसी के साथ बातचीत के दौरान सिद्धू ने तत्कालीन राजनैतिक लीडर्स के बारे में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि हिंदूओं को डराने के लिए खालिस्तान का मुद्दा क्रिएट किया गया था। यह बाद में भारत की संप्रभुता के लिए बड़ा खतरा बन गया।

हिंदुओं को डराने के लिए खालिस्तान मूवमेंट

पूर्व रॉ अधिकारी ने दावा किया कि हिंदुओं को डराने के लिए भिंडरावाले खालिस्तान का तरीका अपनाया गया था। उस समय पर खालिस्तान का कोई नामो निशान नहीं था लेकिन हिंदुओं को डराने के लिए यह मुद्दा क्रिएट किया गया। इसके बाद भारत के ज्यादातर लोग यह सोचने लगे कि यह भारत की संप्रभुता के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया है। रॉ अधिकारी ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस नेता कमलनाथ हाई प्रोफाइल संतों को इस काम के लिए रिक्रूट करना चाहते थे, जो उनका काम आसानी से कर सकें। उस वक्त कमलनाथ ने भी यह स्वीकार किया था कि वे भिंडरावाले को पैसे भेजते थे।

भिंडरावाले ने कभी खालिस्तान की मांग नहीं की

रॉ के पूर्व अधिकारी ने दावा किया कि भिंडरावाले ने कभी खालिस्तान की डिमांड नहीं की। उसने इस बात से कभी इंकार भी नहीं किया कि इंदिरा गांधी ने यह मुद्दा उसकी झोली में डाला था। उसने कहा था कि बीवी (इंदिरा गांधी) अगर यह उसकी झोली में डाल देंगी तो वह ना भी नहीं करेगा। उसने कभी धार्मिक हिंसा की बात नहीं कि उसका मकसद राजनैतिक था।

यह भी पढ़ें

कौन था खालिस्तानी लीडर हरदीप सिंह निज्जर? क्यों बढ़ा भारत-कनाडा संबंधों में तनाव

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Weather Update : भयंकर गर्मी से कब मिलेगी निजात, आखिर कब होगी बारिश
4 राज्यों में चुनाव प्रभारियों की BJP ने की नियुक्ति, शिवराज सिंह चौहान को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी
Modi 3.0 : मंत्री बनने का था ऑफर, भाजपा सांसद ने खुद बताया क्यों कर दिया इंकार
Lok Sabha Speaker : कौन होगा लोकसभा अध्यक्ष? रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर हुई अहम बैठक
NCERT किताब से हटा बाबरी मस्जिद का जिक्र, क्या हैं बड़े बदलाव जो उठ रहे गंभीर सवाल