एक और समाजवादी आवाज हुई खामोश: शरद यादव नहीं रहें, 75 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

वयोवृद्ध नेता की बेटी सुभाषिनी यादव ने फेसबुक पर जानकारी दी है।

Sharad Yadav Death: पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का निधन हो गया है। वह 75 साल के थे। वयोवृद्ध नेता की बेटी सुभाषिनी यादव ने फेसबुक पर जानकारी दी है। जनता दल के कद्दावर नेता रहे शरद यादव काफी दिनों तक एनडीए के अध्यक्ष भी रहे हैं। बाद के दिनों में उन्होंने अपनी लोकतांत्रिक जनता दल को राष्ट्रीय जनता दल में मर्ज कर दिया था। शरद यादव ने लालू यादव की पार्टी में विलय करने के साथ कहा था कि यह संयुक्त विपक्ष के लिए उठाया गया पहला कदम है।

फोर्टिस अस्पताल ने डेथ डिक्लेयर किया

Latest Videos

गुरुग्राम के फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट के एक बयान में कहा गया है कि शरद यादव को अचेत अवस्था में आपातकालीन वार्ड में लाया गया था। जांच के दौरान न तो उनकी नाड़ी चल रही थी न ही ब्लड प्रेशर था। एसीएलएस प्रोटोकॉल के अनुसार उन्हें सीपीआर दिया गया था। सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, उन्हें पुनर्जीवित नहीं किया जा सका और रात 10.19 बजे मृत घोषित कर दिया गया।

नीतिश कुमार के जनता दल यू से अलग हुए थे

शरद यादव दस बार सांसद रहे हैं। तीन बार राज्यसभा और सात बार लोकसभा के लिए चुने गए थे। बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड के संस्थापक सदस्यों में भी रह चुके हैं। शरद यादव, जनता दल यू के अध्यक्ष रहे। हालांकि, 2018 में वह जदयू से अलग होकर लोकतांत्रिक जनता दल बना लिए थे। लेकिन 2020 में वह राष्ट्रीय जनता दल में अपनी पार्टी का विलय कर लिए थे।

मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं शरद यादव

शरद यादव मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। हालांकि, उनकी राजनीतिक कर्मभूमि यूपी और बिहार ही रही है। शरद यादव का जन्म एक जुलाई, 1947 को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के बंदाई गांव के एक किसान परिवार में हुआ था। यादव ने प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। मध्य प्रदेश के जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से उन्होंने बीई की डिग्री हासिल की थी। हालांकि, जेपी आंदोलन में कूदने के बाद वह पूर्णकालिक राजनीति में ही रहे। जनता दल के कद्दावर नेताओं में शुमार शरद यादव कई बार केंद्रीय मंत्री रहे हैं। 

यह भी पढ़ें:

PM Modi in Hubballi: जोश-उत्साह से लबरेज लोगों ने गर्मजोशी से किया प्रधानमंत्री का स्वागत, हर ओर मोदी के नारे

प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक: हुबली में रोड शो के दौरान माला पहनाने पहुंच गया युवक

हद है...हिंदू धर्मग्रंथों को बता दिया पोर्न, बांग्लादेशी नेता ने फेसबुक लाइव में क्रास की लिमिट

Joshimath : प्यार से जिस घर को संवारा था उसे अपने ही हाथों उजाड़ रहे...इसे भाग्य का लिखा कहें या विकास की कीमत

जोशीमठ: उजड़ रहे घरौंदे, बंजारा होती जिंदगियां दे रही चेतावनी...देश के भूविज्ञानी बोले-यह संभलने का वक्त...

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी