दिल्ली के नरेला में गिरी चार मंजिला इमारत, मलबे में दबकर चार की मौत, दो घायल

Published : Feb 11, 2022, 11:49 PM IST
दिल्ली के नरेला में गिरी चार मंजिला इमारत, मलबे में दबकर चार की मौत, दो घायल

सार

दिल्ली के नरेला में शुक्रवार को चार मंजिला इमारत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई, हादसे में दो लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है। हादसा नरेला इंडस्ट्रीज इलाके के हुआ।

दिल्ली। दिल्ली के नरेला में शुक्रवार को चार मंजिला इमारत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई, हादसे में दो लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है। हादसा नरेला इंडस्ट्रीज इलाके के हुआ। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी  बुलाया गया। 

अधिकारियों के अनुसार, फातिमा और शहनाज नाम की दो महिलाओं को मलबे से बचाया गया और उन्हें नजदीकी अस्पताल भेजा गया। उनका इलाज किया गया। उनकी हालत स्थिर है। हालांकि शहनाज की बेटी और तीन अन्य नहीं बच पाए। नौ वर्षीय आफरीन और तीन अन्य, जिनकी पहचान रुक्या खातून, शहजाद और दानिश के रूप में हुई है, मलबे के नीचे मृत पाए गए।

दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें दोपहर 2.45 बजे हादसे की सूचना मिली थी। आनन-फानन में दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। बचाव कार्य में मदद के लिए एक जेसीबी मशीन और दो एंबुलेंस भी भेजी गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि गिरने वाला घर राजीव रतन आवास में स्थित था। यह 300-400 फ्लैटों का समूह है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुआ घर जर्जर स्थिति में था। 

गुरुवार को गुरुग्राम में गिरी थी छह फ्लोर की छतें
बता दें कि गुरुवार को दिल्ली से सटे गुरुग्राम में Chintels Paradiso housing complex में एक-एक करके छह फ्लोर के ड्राइंग रूम की छतें एक के ऊपर एक गिर गईं थी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी। गुरुग्राम सेक्टर-109 में Chintels Paradiso हाउसिंग कॉम्प्लेक्स स्थित है। सोसाइटी के डी-टावर में निर्माण चल रहा है। गुरुवार को डी-टावर में एक-एक कर छह फ्लोर पर बने फ्लैट के ड्राइंग-रूम का हिस्सा एक के एक उपर गिर गया। एक-एक कर छत लेंटर गिरने से वहां काम कर रहे कई मजदूर चपेट में आ गए।

 

ये भी पढ़ें

CAA के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों पर जुर्माना लगाने पर सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को फटकारा, कहा- इसे रोको

महिला सांसद ने पूछा-देश में क्या कहीं तिरंगा फहराने से रोक है, अगर है तो यह देश के लिए...सुनिए पूरी स्पीच

यूपी चुनाव: सहारनपुर में बोले ओवैसी- वह लड़कियां पहले से हिजाब पहन रहीं आपके पेट में दर्द क्यों होता है

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

महिला को देख पैंट खोल अश्लील इशारे करने लगा युवक, कैमरे में कैद हुई गंदी हरकत
Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें