दिल्ली के नरेला में गिरी चार मंजिला इमारत, मलबे में दबकर चार की मौत, दो घायल

दिल्ली के नरेला में शुक्रवार को चार मंजिला इमारत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई, हादसे में दो लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है। हादसा नरेला इंडस्ट्रीज इलाके के हुआ।

दिल्ली। दिल्ली के नरेला में शुक्रवार को चार मंजिला इमारत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई, हादसे में दो लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है। हादसा नरेला इंडस्ट्रीज इलाके के हुआ। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी  बुलाया गया। 

अधिकारियों के अनुसार, फातिमा और शहनाज नाम की दो महिलाओं को मलबे से बचाया गया और उन्हें नजदीकी अस्पताल भेजा गया। उनका इलाज किया गया। उनकी हालत स्थिर है। हालांकि शहनाज की बेटी और तीन अन्य नहीं बच पाए। नौ वर्षीय आफरीन और तीन अन्य, जिनकी पहचान रुक्या खातून, शहजाद और दानिश के रूप में हुई है, मलबे के नीचे मृत पाए गए।

Latest Videos

दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें दोपहर 2.45 बजे हादसे की सूचना मिली थी। आनन-फानन में दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। बचाव कार्य में मदद के लिए एक जेसीबी मशीन और दो एंबुलेंस भी भेजी गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि गिरने वाला घर राजीव रतन आवास में स्थित था। यह 300-400 फ्लैटों का समूह है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुआ घर जर्जर स्थिति में था। 

गुरुवार को गुरुग्राम में गिरी थी छह फ्लोर की छतें
बता दें कि गुरुवार को दिल्ली से सटे गुरुग्राम में Chintels Paradiso housing complex में एक-एक करके छह फ्लोर के ड्राइंग रूम की छतें एक के ऊपर एक गिर गईं थी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी। गुरुग्राम सेक्टर-109 में Chintels Paradiso हाउसिंग कॉम्प्लेक्स स्थित है। सोसाइटी के डी-टावर में निर्माण चल रहा है। गुरुवार को डी-टावर में एक-एक कर छह फ्लोर पर बने फ्लैट के ड्राइंग-रूम का हिस्सा एक के एक उपर गिर गया। एक-एक कर छत लेंटर गिरने से वहां काम कर रहे कई मजदूर चपेट में आ गए।

 

ये भी पढ़ें

CAA के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों पर जुर्माना लगाने पर सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को फटकारा, कहा- इसे रोको

महिला सांसद ने पूछा-देश में क्या कहीं तिरंगा फहराने से रोक है, अगर है तो यह देश के लिए...सुनिए पूरी स्पीच

यूपी चुनाव: सहारनपुर में बोले ओवैसी- वह लड़कियां पहले से हिजाब पहन रहीं आपके पेट में दर्द क्यों होता है

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna