उत्तराखंड युद्ध स्मारक शौर्यस्थल निर्माण के लिए धन्यवाद अभियान, बांटे जाएंगे वीर सैनिकों के चित्र वाले मोमेंटम

तरुण विजय ने'शहीदों की खुशबू' अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि शहीदों के चित्रों वाले टी शर्ट, काफी मग, टाई पिन के अलावा अन्य मोमेंटम्स को पूरे प्रदेश के सैनिक संगठनों, कॉलेजों में फ्री में वितरण किया जाएगा।

Fragrance of Martyrs: उत्तराखंड युद्ध स्मारक शौर्यस्थल बनाने में मदद करने वालों को धन्यवाद देने के लिए मंगलवार को अनोखा अभियान शुरू किया गया। पूर्व सांसद तरुण विजय की अगुवाई में शुरू किए गए 'शहीदों की खुशबू' अभियान का शुभारंभ राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किया। अभियान के तहत राज्य में युवाओं के बीच महान सैनिकों की स्मृति को जीवित रखने के लिए सैन्य स्मृतियां गिफ्ट की जाएगी। अभियान के शुभारंभ पर स्मारक समिति के संस्थापक अध्यक्ष तरुण विजय ने मुख्यमंत्री और सैनिक कल्याण मंत्री कई यादगार मोमेंटम भेंट किए।

तरुण विजय ने'शहीदों की खुशबू' अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि शहीदों के चित्रों वाले टी शर्ट, काफी मग, टाई पिन के अलावा अन्य मोमेंटम्स को पूरे प्रदेश के सैनिक संगठनों, कॉलेजों में फ्री में वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस स्मारक को बनाने में पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर और पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने दिल से मदद की थी। यह एक ऐसा पवित्र तीर्थस्थल है जिसे पीएम मोदी के आशीर्वाद से पूरा किया जा सका है। तरुण विजय ने कहा वे प्रदेश के अन्य उपेक्षित युद्ध स्मारकों के लिए काम करते रहेंगे।

Latest Videos

इन सैनिकों के चित्र प्रमुख रूप से होंगे...

अभियान के तहत वितरित होने वाले मोमेंटम्स पर जनरल बिपिन रावत, राइफ़ल मैन जसवंत सिंह रावत, मेजर धन सिंह थापा, मेजर सोमनाथ शर्मा, मेजर विभूति शंकर ढोंडियाल, मेजर चित्रेश बिष्ट, गजेन्द्र बिष्ट जैसे बलिदानी सेनानियों के चित्र व नाम अंकित हैं।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की प्रशंसा...

अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री आवास पर किया गया। शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी प्रशंसा की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियानों से राज्य के नौजवानों में अपने महान बलिदानी वीरों का परिचय व्यापक तौर पर किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें:

Joshimath : प्यार से जिस घर को संवारा था उसे अपने ही हाथों उजाड़ रहे...इसे भाग्य का लिखा कहें या विकास की कीमत

जोशीमठ: उजड़ रहे घरौंदे, बंजारा होती जिंदगियां दे रही चेतावनी...देश के भूविज्ञानी बोले-यह संभलने का वक्त...

आटा 160 रु, मटन 1800, तेल 580 रु लीटर, देखिए पाकिस्तान में कैसे मचा हाहाकार

US की टॉप कंपनी में काम करने वाले शक्ल से स्मार्ट शंकर मिश्रा की गंदी हरकत पर दुनिया कर रही थू-थू

Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat