नए संसद भवन में झंडारोहण से लेकर नारी शक्ति वंदन अधिनियम तक, जानें कैसे पीएम मोदी से हैं इन खास तारीखों का नाता

Published : Sep 28, 2023, 12:19 PM ISTUpdated : Sep 28, 2023, 12:20 PM IST
PM Narendra Modi listened to the experiences of the workers and officials on duty at the G20 Summit bsm

सार

भारतीय लोकतंत्र के लिए बीता सप्ताह बेहद अहम रहा। इस दौरान जिन तारीखों को इतिहास रचे गए उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास नाता था।

नई दिल्ली। भारतीय लोकतंत्र के लिए बीता सप्ताह बेहद अहम रहा। नए संसद भवन में कामकाज शुरू होने से लेकर लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिए जाने का बिल संसद से पास किया गया।

इस दौरान जिन तारीखों को इतिहास रचे गए उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास नाता था। नए संसद भवन में 17 सितंबर को उपराष्ट्रपति ने झंडा फहराया। इस दिन प्रधानमंत्री का जन्मदिन था। इसके बाद 18 सितंबर से नए संसद भवन में कार्यवाही की शुरुआत हुई। इस दिन गणेश चतुर्थी का पावन अवसर था।

20 सितंबर को लोकसभा से नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास किया गया। इस दिन ऋषि पंचमी और वकील साहब की जयंती भी थी। पीएम वकील साहब का बहुत सम्मान करते हैं। 21 सितंबर को राज्यसभा से नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास किया गया। इस दिन हिंदू कैलेंडर के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन था।

PREV

Recommended Stories

इंडिगो संकट का 5वां दिन: चेन्नई–हैदराबाद में 200+ फ्लाइट्स कैंसिल-आखिर एयरलाइन में चल क्या रहा है?
गोवा नाइटक्लब आग: मैनेजर गिरफ्तार, मालिक के खिलाफ वारंट जारी-क्या नियमों की अनदेखी थी?