मणिपुर: युवाओं की हत्या से फिर सुलगी हिंसा की आग, भीड़ ने भाजपा ऑफिस जलाया

मणिपुर के थौबल जिला में स्थित भाजपा ऑफिस को भीड़ ने आग लगा दिया। भीड़ ने ऑफिस के गेट को तोड़ा फिर आगजनी की।

 

इंफाल। अगवा किए गए दो युवकों की हत्या के बाद मणिपुर (Manipur Violence) में एक बार फिर हिंसा बढ़ गई है। बुधवार को थौबल जिला स्थित भाजपा के मंडल ऑफिस को भीड़ ने जला दिया। बड़ी संख्या में लोग भाजपा ऑफिस के बाहर जुटे। उपद्रवियों ने पहले ऑफिस के मेन गेट को तोड़ा फिर आगजनी की।

भीड़ ने टायर जलाकर इंडो-म्यानमार हाईवे पर यातायात बाधित की। इस दौरान लड़की के लट्ठों और बिजली के पोल सड़क पर रख दिए गए। सड़क से जुड़ी भीड़ को हटाने के लिए सुरक्षाकर्मी पहुंचे तो स्थिति और गंभीर हो गई। जवानों ने भीड़ की ओर आंसू गैस के गोले और नकली बम फेंके। इसके जवाब में भीड़ द्वारा पथराव किया गया। इस दौरान गुलेल से पत्थर मारे गए। स्थिति पर काबू पाने के लिए सुरक्षाकर्मियों को गोली चलानी पड़ी।

Latest Videos

यह पहली बार नहीं है कि मणिपुर में भीड़ ने भाजपा ऑफिस को निशाना बनाया है। इससे पहले जून में उग्र भीड़ ने भाजपा के तीन ऑफिस को नुकसान पहुंचाया था। बुधवार को मणिपुर में उपद्रव की कई और घटनाएं भी हुईं थी।

दो जुलाई को अगवा किए गए थे दो युवक

6 जुलाई को दो युवकों को अगवा कर लिया गया था। बीते दिनों दोनों की हत्या कर दी गई। इसके बाद से मणिपुर में फिर से हिंसक घटनाएं हो रही है। मंगलवार की रात रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों और युवकों की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच झड़प हुई थी। इस दौरान RAF द्वारा आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियां दागी गईं। इससे 45 प्रदर्शनकारी घायल हो गए, इनमें से अधिकतर छात्र हैं।

राकेश बलवाल को वापस भेजा गया मणिपुर
हिंसा बढ़ने के चलते गृह मंत्रालय ने सीनियर आईपीएस अधिकारी राकेश बलवाल को वापस मणिपुर भेज दिया है। राकेश श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात थे। उन्हें उनके होम कैडर मणिपुर में समय से पहले भेजा गया है। बलवाल हिंसाग्रस्त राज्य की सहायता के लिए मणिपुर में काम करेंगे।

यह भी पढ़ें- Manipur Violence: ताजा हिंसा के बाद सरकार का बड़ा फैसला, पूरा राज्य 'अशांत क्षेत्र' घोषित हुआ

जातीय हिंसा की आग में जल रहा मणिपुर

मणिपुर पिछले कई महीनों से जातीय हिंसा की आग में जल रहा है। कुकी और मैतेई समुदाय के लोग आमने-सामने हैं। मणिपुर राज्य सरकार ने बढ़ते तनाव और हिंसा के बीच कुल 19 पुलिस थाना क्षेत्रों को छोड़कर पूरे राज्य को अशांत क्षेत्र घोषित कर दिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय