पहाड़ों से राजस्थान तक बारिश का प्रकोप, उत्तर भारत में मूसलधार बारिश से हालात खराब

Published : Aug 25, 2025, 06:37 AM IST
Heavy Rain Alert Today

सार

Heavy Rain Alert: उत्तर भारत में बारिश का कहर जारी है। हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की चेतावनी है, वहीं राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है।  

Weather Update On 25 August: उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में लगातार हो रही बारिश के कारण हालात बिगड़ गए हैं। पहाड़ी इलाकों में जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है, जिससे सड़कों और यातायात पर असर पड़ा है। हिमाचल के डलहौजी में बादल फटने से गुनियाला गांव में अचानक बाढ़ आ गई। इस दौरान एक पुल और पांच वाहन बह गए।

अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी

चंबा के हरदासपुर गांव में घरों में पानी भर गया है। इसके अलावा, मनाली-कीरतपुर फोरलेन करीब 10 घंटे बंद रहा, जिसे अब खोल दिया गया है। ऐसे में मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है और लोगों से नदियों-नालों से दूर रहने की अपील की है।

राजस्थान में बारिश का कहर

राजस्थान के कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक और बूंदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नागौर और कोटा में मकान ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई। राहत कार्यों के लिए कोटा में वायु सेना का एमआई-17 हेलिकॉप्टर लगाया गया है। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। सोमवार को सीकर, कोटपुतली-बहरोड़, सिरोही, बूंदी और भीलवाड़ा में छुट्टी रहेगी। वहीं, जयपुर, दौसा, नागौर, डीडवाना-कुचामन और टोंक में सोमवार और मंगलवार को स्कूल बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए महिला की हत्या, बेटे के सामने पीटा, पेट्रोल डाल लगाई आग

पठानकोट में पुल बहा

पठानकोट में भी मूसलाधार बारिश के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश के कारण एक पुल पानी में बह गया। नए पुल पर भी खतरे के चलते प्रशासन ने उस पर आवाजाही रोक दी है। इससे पठानकोट-जालंधर नेशनल हाईवे बंद हो गया। प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित जगहों पर जाने की अपील की है।

मध्य प्रदेश में चंबल का कहर

राजस्थान में हुई बारिश का असर मध्य प्रदेश पर भी दिख रहा है। चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने से भिंड, मुरैना और श्योपुर में बाढ़ जैसे हालात हैं। मुरैना के 22 गांव टापू बन गए हैं और 90 गांवों में पानी घुस गया है। रविवार को भिंड में चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

PM मोदी बोले 'पलटानो दोरकार', बंगाल में तृणमूल का 'महा जंगलराज' खत्म करना जरूरी
रेलवे का बड़ा दांव! अमृत भारत की 9 नई ट्रेनें-अब किन शहरों की दूरी होगी आधी? जानिए रूट और डिटेल्स