पीएम मोदी अगले दो हफ्तों में करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां, 7 मार्च को कोलकाता में मेगा रैली को करेंगे संबोधित

Published : Feb 19, 2021, 01:33 PM ISTUpdated : Feb 26, 2021, 10:52 AM IST
पीएम मोदी अगले दो हफ्तों में करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां, 7 मार्च को कोलकाता में मेगा रैली को करेंगे संबोधित

सार

पीएम मोदी अगले दो हफ्तों में ताबड़तोड़ रैलियां करने वाले हैं। उनकी रैलियां आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर होगी। इस दौरान वे कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। शुरुआत 27 फरवरी को केरल से करेंगे। इसके बाद 28 फरवरी को पश्चिम बंगाल में होंगे। एक मार्च को तमिलनाडु और दो मार्च को असम दौरे पर होंगे।

नई दिल्ली. पीएम मोदी अगले दो हफ्तों में ताबड़तोड़ रैलियां करने वाले हैं। उनकी रैलियां आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर होगी। इस दौरान वे कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। शुरुआत 27 फरवरी को केरल से करेंगे। इसके बाद 28 फरवरी को पश्चिम बंगाल में होंगे। एक मार्च को तमिलनाडु और दो मार्च को असम दौरे पर होंगे।

22 फरवरी को हुगली में रैली
पीएम मोदी 22 फरवरी को हुगली के डनलप मैदान में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वह दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी की रैली के दो दिन बाद इसी मैदान पर सीएम ममता बनर्जी की रैली होनी है। 

7 मार्च को कोलकाता में बड़ी जनसभा
पीएम मोदी 7 मार्च को कोलकाता में ब्रिगेड ग्राउंड में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा ने इसे मेगा रैली का नाम दिया है। रैली में लाखों लोगों के जुटने का अनुमान है। इस दिन पश्चिम बंगाल में निकाली जा रही भाजपा की पांचों परिवर्तन यात्राओं का समापन होगा। 

मार्च के पहले हफ्ते हो सकता है तारीखों का ऐलान
चुनाव आयोग मार्च के पहले हफ्ते में पांचों राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। पश्चिम बंगाल में भाजपा ने रथयात्रा की शुरुआत 6 फरवरी को नादिया जिले के नबद्वीप से की थी। 9 फरवरी को दूसरी रथयात्रा बीरभूम के तारापीठ से की। तीसरी यात्रा झाड़ग्राम से शुरू की। तीनों रथयात्राओं को जेपी नड्डा ने हरी झंडी दिखाई। दो रथयात्राओं को अमित शाह ने 11 फरवरी को 18 फरवरी को क्रमश कूचबिहार और काकद्वीप से हरी झंडी दिखाई।

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला