मौजूदा चुनौतियों से निपटने मोदी ने बताया सर्कुलर इकोनॉमी को महत्वपूर्ण

Published : Feb 19, 2021, 01:31 PM IST
मौजूदा चुनौतियों से निपटने मोदी ने बताया सर्कुलर इकोनॉमी को महत्वपूर्ण

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये इंडिया-ऑस्‍ट्रेलिया सर्कुलर इकोनॉमी हैकथॉन (IACI) को संबोधित किया। मोदी ने मौजूदा चुनौतियों से निपटने में सकुर्लर इकोनॉमी को महत्वपूर्ण बताया। 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि हमें अपने खपत के तरीकों और इस बात पर विचार करने की जरूरत है कि हम इसके पारिस्थितिकी पर पड़ने वाले प्रभाव को किस तरह कम कर सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि चक्रीय अर्थव्‍यवस्‍था यानी सर्कुलर इकोनॉकी, हमारे सामने मौजूद बहुत सी चुनौतियों का समाधान जुटाने में महत्‍वपूर्ण साबित हो सकती है। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सर्कुलर इकोनॉमी हैकथॉन(IACI) को संबोधित किया।

मोदी ने कहा
-वस्‍तुओं का पुनर्चक्रण और पुन:उपयोग तथा कचरे का निष्‍पादन और संसाधनों की कुशलता में सुधार हमारी जीवन शैली का अंग होना चाहिए। 
-मोदी ने उम्‍मीद जताई कि हैकथॉन में प्रदर्शित नवाचारों(इनोवेशन) से दोनों देशों को सर्कुलर इकोनॉमी समाधानों के मामले में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। उन्‍होंने इन नवाचारों को बढ़ाने और उन्‍हें आत्‍मसात करने के तरीके तलाशने की जरूरत भी बताई। 
-प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हम इस समूची पृथ्‍वी माता द्वारा प्रदान किए जाने वाले संसाधनों के मालिक नहीं हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए इसके ट्रस्‍टी मात्र हैं।
-प्रधानमंत्री ने कहा कि इस हैकथॉन में युवा पीढ़ी द्वारा प्रदर्शित उत्‍साह और ऊर्जा भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच भविष्‍योन्‍मुखी साझेदारी का प्रतीक है।
-प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन का समापन करते हुए कहा कि भारत-आस्‍ट्रेलिया की मजबूत साझेदारी कोविड बाद के विश्‍व को आकार देने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इसके साथ ही हमारे युवाओं के स्‍टार्टअप्‍स इस साझेदारी में सबसे आगे होंगे।

क्या है सर्कुलर इकोनॉमी
चक्रीय अर्थव्यवस्था (circular economy) में निविष्ट संसाधन(Input resources), बर्बादी, उत्सर्जन, ऊर्जा लीकेज आदि को कम किया जाता है। इससे सब चीजों का अपव्यय रुकता है।

 

 

 

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला