
Happy New Year 2024. साल 2023 की विदाई हो चुकी है और नए साल 2024 का शानदार स्वागत किया गया है। इस दौरान हमारी नई पीढ़ी ने देश के हीरोज को याद किया और 2023 की उपलब्धियां भी शेयर कीं। सोशल मीडिया पर फ्यूचर जेनरेशन का यह शानदार वीडियो वायरल हो रहा है।
नई पीढ़ी ने कैसे देश की महान हस्तियों को याद किया
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक बच्ची कहती है कि बापू इस साल भारत दुनिया के तीन संस्थानों का अध्यक्ष बना। जी20 का प्रेसीडेंट भी अपना भारत रहा। दूसरा युवक कहता है कि लाला लाजपत राय जी हमने इस साल मोबाइल एप के माध्यम से बिचौलियों को साफ कर दिया। अगला बच्चा कहता है नमस्ते वीर सावरकर जी इस साल हमने अंडमान निकोबार के 21 द्वीपों के नाम परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखे। आपको गर्व होगा न मुझपे। आगे एक लड़की कहती है कि प्रणाम रानी मां इस साल हमने संसद में महिलाओं की भागीदारी बढ़ा दी है। आगे कहती है कि नेताजी चलो दिल्ली, इस साल अंग्रेजों की गुलामी के सारे बचे-खुचे निशान मिटा दिए हैं हमने। राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्यपथ रख दिया है। किंग जार्ज की जगह हमने आपकी मूर्ति लगाई है। हम अपने संसद में बैठते हैं।
इन हस्तियों को यह मैसेज बच्चों ने दिया है
एपीजे अब्दुल कलाम की तस्वीर के साथ बच्चा कहता है सर हम चांद पर पहुंच गए हैं। अगला बच्चा वीडियो में कहता है कि सरदार भगत सिंह जी हमने एशियन गेम्स में सबसे ज्यादा मेडल्स जीते हैं। चंद्रशेखर आजाद की फोटो के साथ बच्चा कहता है कि अब सबके खाते में सीधे पैसा पहुंच रहा है। अगली बच्ची कहती है कि बापू हमने 13 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला है, 4 करोड़ पक्के मकान दिए हैं और देश में स्वच्छता अभियान चलाया है।
यह भी पढ़ें
XPoSat Launching: नए साल में ब्लैक होल्स का रहस्य खंगालेगा ISRO- सैटेलाइट से जुड़े 10 फैक्ट्स
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.