PM मोदी ने दी नए साल की शुभकामनाएं, लाल चौक पर कैसे हुआ 2024 का स्वागत- देखें वीडियो

Published : Jan 01, 2024, 08:30 AM ISTUpdated : Jan 01, 2024, 08:31 AM IST
pm modi wish

सार

देशभर में नए साल का जश्न शानदार तरीके से मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। वहीं श्रीनगर के लाल चौक पर भी साल 2024 का भव्य स्वागत किया गया। 

New Year 2024 Celebration. देश के सभी राज्यों और शहरों में नए साल का शानदार जश्न देखने को मिला। लोग एक-दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर की विश करते रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को नए साल पर शुभकामनाएं दी हैं। वहीं, जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित लाल चौक पर साल 2024 का जश्न शानदार तरीके से मनाया गया। देश के ज्यादातर टूरिस्ट स्पॉट पर पर्यटकों की भीड़ लगी रही। कहीं आतिशबाजी की गई तो कहीं मंदिर में पूजा पाठ के साथ नए साल का भव्य और दिव्य स्वागत किया गया।

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी नए साल की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नए साल की शुभकामना दी है। पीएम ने लिखा-2024 की आप सभी को शानदार बधाई। यह वर्ष सभी के लिए समृद्धि, शांति और बेहतरीन स्वास्थ्य लेकर आए। प्रधानमंत्री मोदी के सोशल मीडिया पोस्ट पर दूसरे यूजर्स ने भी उन्हें बधाई दी है। इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों से भी नए साल के जश्न की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में आरती के साथ नया साल मना तो कनॉट प्लेस में म्यूजिक के साथ युवाओं ने न्यू ईयर का ग्रैंड वेलकम किया है।

 

 

श्रीनगर के लाल चौक पर 2024 का शानदार जश्न

श्रीनगर को लाल चौक पर नए साल का जश्न मनाने के लिए भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा हुआ। श्रीनगर के म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन कमिश्नर और श्रीनगर स्मार्ट सिटी के सीईओ अतहर आमिर खान ने कहा कि शहर में इस तरह का जश्न पहले कभी नहीं मनाया गया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी अपनी खुशियां व्यक्त की हैं। बताया कि हमारी टीम श्रीनगर को स्मार्ट सिटी बनाने का काम कर रही है और यहां के लोगों में इसकी प्रसन्नता साफ देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें

New Year 2024: देशभर में मना नए साल का जश्न, वैश्विक जीत के साथ भारत की नई शुरूआत

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला
Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़