G20 Summit 2023: जो बाइडेन से लेकर ऋषि सुनक तक जानें कौन-कौन नेता होंगे बैठक में शामिल, किसने बनाई दूरी

Published : Sep 08, 2023, 12:03 PM ISTUpdated : Sep 08, 2023, 12:21 PM IST
G7 Leaders Convene Joe Biden greets Narendra Modi

सार

जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) के लिए विश्व नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक तक जानें कौन-कौन से नेता इसमें शामिल होंगे और किन नेताओं ने दूरी बनाने का फैसला किया है। 

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे ताकतवर और प्रभावशाली नेताओं का मेला राजधानी दिल्ली में लगाना शुरू हो गया है। जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के लिए विश्व नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और अन्य राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली आ रहे हैं। वहीं, रूस और चीन के राष्ट्रपति ने बैठक से दूरी बनाने का फैसला किया है। जानें कौन-कौन नेता जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे और कौन नहीं।

जो बाइडेन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली आ रहे हैं। उनका विमान शाम को लैंड करेगा। बाइडेन का इरादा यूक्रेन में युद्ध के सामाजिक प्रभाव, स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन, जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई और गरीबी से लड़ने के लिए बहुपक्षीय बैंकों की क्षमता बढ़ाने पर चर्चा करने का है।

ऋषि सुनक: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक थोड़ी देर में दिल्ली पहुंचेंगे। वह पीएम के रूप में भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली आ रहे हैं।

फुमियो किशिदा: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए नई दिल्ली आ रहे हैं। जापान जी7 का वर्तमान अध्यक्ष है। वह बैठक में यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस के खिलाफ सख्त बात कर सकते हैं।

जस्टिन ट्रूडो: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इस समय इंडोनेशिया में हैं। वह जी20 शिखर सम्मेलन के लिए आएंगे।

इमैनुएल मैक्रॉन: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके साथ ही वह पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करने वाले हैं।

एंथनी अल्बानीज: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

ओलाफ स्कोल्ज: जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज जी20 शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली आएंगे।

यूं सुक येओल: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। वह उत्तर कोरिया द्वारा दी जा रही परमाणु धमकियों का मुद्दा बैठक में उठा सकते हैं।

सिरिल रामफोसा: दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

रेसेप तैयप एर्दोगन: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन दिल्ली आएंगे।

जियोर्जिया मेलोनी: इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंची हैं।

ये नेता नहीं होंगे जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल

शी जिनपिंग: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे। चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग दिल्ली आएंगे। यह पहली बार होगा कि 2008 के बाद से कोई चीनी राष्ट्रपति जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होगा।

व्लादिमीर पुतिन: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे। अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) ने रूसी राष्ट्रपति पर यूक्रेन में युद्ध अपराधों का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इसका मतलब यह है कि विदेश यात्रा करते समय उन्हें गिरफ्तार किए जाने का जोखिम है। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव रूस का प्रतिनिधित्व करेंगे।

पेड्रो सांचेज: कोरोना संक्रमित होने के चलते स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज जी20 शिखर सम्मेलन में भाग नहीं ले पाएंगे।

एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर: मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें- G20 Summit 2023 LIVE: 15 देशों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे नरेंद्र मोदी, इटली की PM मेलोनी आईं दिल्ली

इन गैर G20 सदस्य देशों के नेता भी रहेंगे मौजूद
जी20 सदस्यों के अलावा भारत ने बांग्लादेश, नीदरलैंड, नाइजीरिया, मिस्र, मॉरीशस, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात के नेताओं को आमंत्रित किया है। शिखर सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों के शीर्ष प्रशासकों की भी भागीदारी होगी।

यह भी पढ़ें- G20 Summit 2023: किस राष्ट्राध्यक्ष को कौन करेगा रिसीव, जानें किसे मिला जी20 के मेहमानों के स्वागत का जिम्मा?

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video