G20 Summit 2023: दिल्ली एयरपोर्ट पर फोल्क डांस देख थिरकीं IMF की MD क्रिस्टालिना जॉर्जीवा, देखें वीडियो

Published : Sep 08, 2023, 02:37 PM IST
Kristalina Georgieva

सार

IMF की MD क्रिस्टालिना जॉर्जीवा के स्वागत में दिल्ली एयरपोर्ट पर सांस्कृतिक टीम ने संबलपुरी गीत पर पारंपरिक लोक नृत्य किया। जॉर्जीवा यह देख बहुत खुश हुईं। उन्होंने भी डांस किया। 

नई दिल्ली। IMF (International Monetary Fund) की प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष क्रिस्टालिना जॉर्जीवा गुरुवार रात को जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचीं। एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान फोल्क डांस देखकर जॉर्जीवा बहुत खुश हुईं।

 

 

जॉर्जीवा ने बहुत उत्सुकता से डांस देखा। इस दौरान उन्होंने महिला डांसरों के साथ कदम से कदम मिलते हुए डांस किया। जॉर्जीवा के स्वागत के लिए सांस्कृतिक टीम ने संबलपुरी गीत पर पारंपरिक लोक नृत्य किया था। जॉर्जीवा ने उनके प्रदर्शन की सराहना की और खुद भी डांस किया।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

PM मोदी ने खोला TMC का 'करप्शन फाइल', मालदा में बोले- 'बंगाल में पलटनो जरूरी है'
Iran Crisis : Tehran से लौट रहे भारतीय नागरिकों ने सुनाई आपबीती, बताया क्या है पूरा सच