केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने किया कोरियाई राष्ट्रपति येओल और आस्ट्रेलिया पीएम अल्बानीज को रिसीव

Published : Sep 08, 2023, 07:49 PM ISTUpdated : Sep 08, 2023, 10:09 PM IST
G20 Guests welcome by Rajeev Chandrasekhar

सार

चंद्रशेखर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार में मेरे सभी सहयोगियों की ओर से मुझे G20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली में कोरिया गणराज्य के माननीय राष्ट्रपति श्री यूं सुक येओल का स्वागत करने का सौभाग्य मिला।

G20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन के लिए विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है। केंद्रीय मंत्रियों को राष्ट्राध्यक्षों के स्वागत के लिए लगाया गया है। रिपब्लिक ऑफ कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचे। केंद्रीय आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने राष्ट्रपति येओल का स्वागत किया। चंद्रशेखर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार में मेरे सभी सहयोगियों की ओर से मुझे G20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली में कोरिया गणराज्य के माननीय राष्ट्रपति श्री यूं सुक येओल का स्वागत करने का सौभाग्य मिला।

 

 

कौन-कौन पहुंचा?

शिखर सम्मेलन के लिए नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला टीनुबू के बाद जापान के पीएम फुमियो किशिदा नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। इसके अलावा यूके के पीएम ऋषि सुनक, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, मारीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अलबर्टो फर्नांडीज भी शिखर सम्मेलन के लिए पहुंच चुके हैं। सिंगापुर के पीएम Lee Hsien Loong, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोके विडोडो, कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो, तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन भी पहुंच चुके हैं। अन्य मेहमानों में अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष अजाली असौमानी, यूरोपियन कमिशन की चेयरपर्सन उर्सुला वॉन डेर लेयेन, आईएमएफ की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टालिना जॉर्जीवा, वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट अजय बंगा भी नई दिल्ली आ चुके हैं।

प्रेसिडेंट बिडेन भी पहुंचे

यूएस राष्ट्रपति जो बिडेन भी अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंच चुके हैं। वह जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके पहले पीएम मोदी और बिडेन द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। एयरपोर्ट पर केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने स्वागत किया। बिडेन के पहले आस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बानीज अपनी पत्नी के साथ दिल्ली पहुंचे। अल्बानीज का स्वागत केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने किया। इजिप्ट के प्रेसिडेंट फतह अलसीसी भी भारत पहुंच चुके हैं। ओमान के डिप्टी पीएम असद बिन तारिक बिन तैमुर अल सईद भी जी20 अटेंड करने इंडिया पहुंचे हैं।

क्या कहा पीएम नरेंद्र मोदी ने शिखर सम्मेलन के आयोजन पर?

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत को 09-10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली के प्रतिष्ठित भारत मंडपम में 18वें जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करते हुए खुशी हो रही है। यह भारत द्वारा आयोजित किया जाने वाला पहला G20 शिखर सम्मेलन है। मैं अगले दो दिनों में विश्व नेताओं के साथ सार्थक चर्चा की आशा करता हूं। मेरा दृढ़ विश्वास है कि नई दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन मानव-केंद्रित और समावेशी विकास में एक नया मार्ग प्रशस्त करेगा। हमारे सांस्कृतिक लोकाचार में निहित, भारत की जी20 प्रेसीडेंसी थीम, 'वसुधैव कुटुंबकम - एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' हमारे विश्वदृष्टिकोण के साथ गहराई से मेल खाती है, कि पूरी दुनिया एक परिवार है। पढ़िए क्या कहा पीएम मोदी ने…

जी20 समिट के लाइव अपडेट्स के लिए करें क्लिक

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

PM मोदी ने खोला TMC का 'करप्शन फाइल', मालदा में बोले- 'बंगाल में पलटनो जरूरी है'
Iran Crisis : Tehran से लौट रहे भारतीय नागरिकों ने सुनाई आपबीती, बताया क्या है पूरा सच