G20 Summit 2023: रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र कर नरेंद्र मोदी ने दिया यह मंत्र, देखें वीडियो

जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) में नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब हम कोरोना जैसी महामारी को हरा सकते हैं तो रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते पैदा हुई विश्वास की कमी पर भी जीत पा सकते हैं।

 

नई दिल्ली। राजधानी के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) शुरू हो गया है। जी20 शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र किया और कहा कि हम विश्वास की कमी पर विजय पा सकते हैं।

नरेंद्र मोदी ने कहा, "जी20 के अध्यक्ष के तौर पर भारत आप सभी का स्वागत करता है। इस समय जिस स्थान पर हम एकत्रित हैं यहां से कुछ ही किलोमीटर दूर लगभग 2500 साल पुराना एक स्तंभ लगा हुआ है। इस स्तंभ पर प्राकृत भाषा में लिखा है कि मानवता का कल्याण और सुख सदैव सुनिश्चित किया जाए। 2500 साल भारत की भूमि ने यह संदेश पूरे विश्व को दिया था। आइए इस संदेश को याद कर इस जी20 समिट का आरंभ करें।"

Latest Videos

पीएम मोदी ने कहा, "21वीं सदी का यह समय पूरी दुनिया को नई दिशा दिखाने वाला और नई दिशा देने वाला है। ये वो समय है जब वर्षों पुरानी चुनौतियां हमसे नए समाधान मांग रही है। इसलिए हमें मानव केंद्रीय एप्रोच के साथ अपने हर दायित्व के निभाते हुए आगे बढ़ना है।"

 

 

पीएम ने दिया सबका साथ-सबका विकास का मंत्र

पीएम ने कहा, "कोविड-19 के बाद विश्व में एक बहुत बड़ा संकट विश्वास के अभाव का आया है। युद्ध ने इस विश्वास की कमी को और गहरा किया है। जब हम कोविड को हरा सकते हैं तो हम आपसी विश्वास पर आए इस संकट पर भी विजय प्राप्त कर सकते हैं। आज जी20 के अध्यक्ष के तौर पर भारत पूरी दुनिया का आह्वान करता है कि हम मिलकर सबसे पहले इस ग्लोबल ट्रस्ट डेफिसिट को एक विश्वास में बदलेंगे। यह हम सभी के साथ मिलकर चलने का समय है। इसलिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास का मंत्र हम सभी के लिए एक पथ प्रदर्शक बन सकता है। वैश्विक अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल हो, नॉर्थ और साउथ का विभाजन हो, इस्ट और वेस्ट की दूरी हो, फूड, फ्यूल और फर्टिलाइजर का मैनेजमेंट हो, आतंकवाद और साइबर सिक्योरिटी हो, हेल्थ, एनर्जी और वाटर सिक्योरिटी हो, वर्तमान के साथ ही आने वाली पीढ़ियों के लिए हमें इन चुनौतियों के ठोस समाधान के तरफ बढ़ना ही होगा।"

यह भी पढ़ें- G20 Summit 2023 LIVE: अफ्रीकन यूनियन बना जी20 का स्थायी सदस्य, पीएम मोदी ने दिया सबका साथ-सबका विकास का मंत्र

अफ्रीकन यूनियन बना जी20 का स्थायी सदस्य

पीएम मोदी ने कहा, “भारत की जी20 प्रेसीडेंसी देश के भीतर और देश के बाहर इंक्लूजन का सबका साथ का प्रतिक बन गई है। भारत में यह पीपुल्स जी20 बन गया है। करोड़ों भारतीय इससे जुड़े, देश के 60 से ज्यादा शहरों में 200 से ज्यादा बैठकें हुईं। सबका साथ की भावना से ही भारत ने प्रस्ताव रखा था कि अफ्रीकन यूनियन को जी20 की स्थायी सदस्यता दी जाए। मेरा विश्वास है कि इस प्रस्ताव पर हम सबकी सहमती है। आप सबकी सहमति से आगे की कार्यवाही शुरू करने से पहले मैं अफ्रीकन यूनियन के अध्यक्ष को जी20 स्थायी सदस्य के रूप में अपना स्थान ग्रहण करने के लिए आमंत्रित करता हूं।”

यह भी पढ़ें- G20 Summit 2023: नरेंद्र मोदी-जो बाइडेन ने न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी पर की बात, भारत को होगा यह लाभ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara