G20 Summit 2023: ऋषि सुनक ने पत्नी अक्षता के साथ अक्षरधाम मंदिर में की पूजा, देखें तस्वीरें

नई दिल्ली। जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने रविवार सुबह पत्नी अक्षता के साथ अक्षरधाम मंदिर में पूजा की।

 

Vivek Kumar | Published : Sep 10, 2023 5:01 AM IST / Updated: Sep 10 2023, 10:50 AM IST
112

सुनक ने शुक्रवार को कहा था कि उन्हें हिंदू होने पर गर्व है। वह दिल्ली यात्रा के दौरान एक मंदिर में जाना चाहते हैं।

212

सुनक और उनकी पत्नी अक्षता अक्षरधाम मंदिर में करीब एक घंटे रहे। इस दौरान उन्होंने पूरे भक्तिभाव से पूजा की।

312

अक्षरधाम मंदिर के निदेशक ज्योतिंद्र दवे ने कहा कि सुनक नंगे पैर मंदिर के अंदर गए।

412

ज्योतिंद्र दवे ने कहा कि सुनक ने हमसे संपर्क किया था और कहा था कि वे मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं। उन्होंने इसके लिए समय पूछा था।

512

ज्योतिंद्र दवे ने कहा कि हमने उन्हें बताया कि वे जब चाहे मंदिर आ सकते हैं। इसके बाद उन्होंने सुबह आने की बात की थी।

612

ज्योतिंद्र ने कहा कि सुनक और उनकी पत्नी ने मंदिर में आरती की। उन्होंने मंदिर की सभी मूर्तियों पर फूल भी चढ़ाए। उनकी पत्नी ने भी पूजा की।

712

ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता ने अक्षरधाम मंदिर में आरती की।

812

ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता के साथ सुबह अक्षरधाम मंदिर पहुंचे थे। उस समय हल्की बारिश हो रही थी।

912

ऋषि सुनक और अक्षता ने मंदिर का भ्रमण किया और इसके बारे में जानकारी ली।

1012

ऋषि सुनक ने मंदिर प्रबंधन से कहा कि उन्हें अक्षरधाम के दर्शन कर काफी अच्छा लगा। वह यहां आते रहेंगे।

1112

ऋषि सुनक ने अक्षरधाम मंदिर में महिलाओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर सभी को प्रणाम किया।

1212

ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता ने पूरी भक्ति भावना के साथ अक्षरधाम मंदिर में पूजा की।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos