G20 Summit 2023: ऋषि सुनक ने पत्नी अक्षता के साथ अक्षरधाम मंदिर में की पूजा, देखें तस्वीरें
नई दिल्ली। जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने रविवार सुबह पत्नी अक्षता के साथ अक्षरधाम मंदिर में पूजा की।
Vivek Kumar | Published : Sep 10, 2023 5:01 AM IST / Updated: Sep 10 2023, 10:50 AM IST
सुनक ने शुक्रवार को कहा था कि उन्हें हिंदू होने पर गर्व है। वह दिल्ली यात्रा के दौरान एक मंदिर में जाना चाहते हैं।
सुनक और उनकी पत्नी अक्षता अक्षरधाम मंदिर में करीब एक घंटे रहे। इस दौरान उन्होंने पूरे भक्तिभाव से पूजा की।
अक्षरधाम मंदिर के निदेशक ज्योतिंद्र दवे ने कहा कि सुनक नंगे पैर मंदिर के अंदर गए।
ज्योतिंद्र दवे ने कहा कि सुनक ने हमसे संपर्क किया था और कहा था कि वे मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं। उन्होंने इसके लिए समय पूछा था।
ज्योतिंद्र दवे ने कहा कि हमने उन्हें बताया कि वे जब चाहे मंदिर आ सकते हैं। इसके बाद उन्होंने सुबह आने की बात की थी।
ज्योतिंद्र ने कहा कि सुनक और उनकी पत्नी ने मंदिर में आरती की। उन्होंने मंदिर की सभी मूर्तियों पर फूल भी चढ़ाए। उनकी पत्नी ने भी पूजा की।
ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता ने अक्षरधाम मंदिर में आरती की।
ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता के साथ सुबह अक्षरधाम मंदिर पहुंचे थे। उस समय हल्की बारिश हो रही थी।
ऋषि सुनक और अक्षता ने मंदिर का भ्रमण किया और इसके बारे में जानकारी ली।
ऋषि सुनक ने मंदिर प्रबंधन से कहा कि उन्हें अक्षरधाम के दर्शन कर काफी अच्छा लगा। वह यहां आते रहेंगे।
ऋषि सुनक ने अक्षरधाम मंदिर में महिलाओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर सभी को प्रणाम किया।
ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता ने पूरी भक्ति भावना के साथ अक्षरधाम मंदिर में पूजा की।