G20 Summit के दौरान भारत मंडपम और दिल्ली के आसपास लगाए गए फव्वारों के नोजल चोरी, 10 लाख है कीमत

यह मामला तब सामने आया जब फाउंटेन्स का मेनटेनेंस करने वाली एजेंसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 

Dheerendra Gopal | Published : Oct 10, 2023 6:36 PM IST

Bharat Mandapam fountains nozzles stolen: जी20 समिट के दौरान भारत मंडपम के बाहर लगाए गए फाउंटेन्स के नोजल्स चोरी हो गए हैं। भारत मंडपम और दिल्ली गेट पर नए स्थापित फव्वारों से चोरों ने नोजल चोरी कर लिए हैं। इन नोजल्स की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है। यह मामला तब सामने आया जब फाउंटेन्स का मेनटेनेंस करने वाली एजेंसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के मुताबिक, एक स्टेनलेस स्टील नोजल की कीमत 4000 रुपये है।

36 नोजल चोरी

जी20 शिखर सम्मेलन से पहले मध्य दिल्ली क्षेत्र में कई फव्वारे लगाए गए थे। पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने कहा कि भारत मंडपम के बाहर के फव्वारे से चौबीस नोजल चोरी हो गए हैं जबकि दिल्ली गेट के फव्वारे से 12 नोजल चोरी हो गए हैं। चोरी जी20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद हुई।

सीसीटीवी खंगाला जाएगा

पुलिस नोजल चोरों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। हालांकि, एजेंसी ने बताया कि भारत मंडपम में केवल गेट नंबर छह और सात को कवर करने वाले कैमरे लगे हुए हैं। हालांकि, बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने भी कैमरे लगाए हुए हैं लेकिन यह पता नहीं चल सका कि वह काम कर रहे हैं या नहीं।

नोजल के विकल्प खोजे जा रहे

एजेंसी ने कहा कि नोजल महंगे हैं इसलिए उनके विकल्प भी ढूंढे जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि जहां पीडब्ल्यूडी ने दिल्ली गेट पर चोरी हुए नोजल को प्लास्टिक वाले नोजल से बदल दिया है। लेकिन भारत मंडपम के बाहर लगे नोजल को केवल स्टेनलेस स्टील वाले ही लगाया जा सकता है क्योंकि वे बड़े फव्वारे हैं।

इससे पहले भी विभाग ने तारों, नोजल और अन्य फिक्स्चर की चोरी के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। विभाग ने शिखर सम्मेलन के दौरान बनाई गई संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण स्थानों के आसपास सुरक्षा गार्ड तैनात किए हैं।

पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने कहा, समिट के दौरान लगाए गए सामानों की सुरक्षा सुनिश्चित करना विभाग के लिए संभव नहीं है क्योंकि कर्मचारियों या गार्ड्स की संख्या बेहद कम है। विभाग के लिए हर जगह सुरक्षा गार्ड तैनात करना भी संभव नहीं है। हालांकि, पिछले महीने दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने कहा था कि इन संपत्तियों की सुरक्षा के लिए एक एजेंसी को काम पर रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें:

UNGA प्रेसीडेंट ने कहा- ‘G20 में अफ्रीकन यूनियन को शामिल करना भारत का मास्टर स्ट्रोक’

Read more Articles on
Share this article
click me!