
G20 Summit: दिल्ली, जी20 शिखर सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों के लिए पूरी तरह सजकर तैयार है। वर्ल्ड लीडर्स के स्वागत के लिए केंद्रीय मंत्रियों को लगाया गया है। 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के लिए ग्लोबल लीडर्स का आना शुरू हो गया है। इन सभी राष्ट्रप्रमुखों व अध्यक्षों का स्वागत परंपरागत रूप से पूरे प्रोटोकॉल के साथ किया जा रहा है।
कौन-कौन पहुंचा?
शिखर सम्मेलन के लिए नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला टीनुबू के बाद जापान के पीएम फुमियो किशिदा नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। इसके अलावा यूके के पीएम ऋषि सुनक, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, मारीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अलबर्टो फर्नांडीज भी शिखर सम्मेलन के लिए पहुंच चुके हैं। अन्य मेहमानों में अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष अजाली असौमानी, यूरोपियन कमिशन की चेयरपर्सन उर्सुला वॉन डेर लेयेन, आईएमएफ की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टालिना जॉर्जीवा भी नई दिल्ली आ चुकी हैं।
क्या कहा पीएम नरेंद्र मोदी ने शिखर सम्मेलन के आयोजन पर?
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत को 09-10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली के प्रतिष्ठित भारत मंडपम में 18वें जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करते हुए खुशी हो रही है। यह भारत द्वारा आयोजित किया जाने वाला पहला G20 शिखर सम्मेलन है। मैं अगले दो दिनों में विश्व नेताओं के साथ सार्थक चर्चा की आशा करता हूं। मेरा दृढ़ विश्वास है कि नई दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन मानव-केंद्रित और समावेशी विकास में एक नया मार्ग प्रशस्त करेगा। हमारे सांस्कृतिक लोकाचार में निहित, भारत की जी20 प्रेसीडेंसी थीम, 'वसुधैव कुटुंबकम - एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' हमारे विश्वदृष्टिकोण के साथ गहराई से मेल खाती है, कि पूरी दुनिया एक परिवार है। भारत की G20 अध्यक्षता समावेशी, महत्वाकांक्षी, निर्णायक और कार्य-उन्मुख रही है। हमने ग्लोबल साउथ की विकासात्मक चिंताओं को सक्रिय रूप से आवाज़ दी। उन्होंने कहा कि भारत प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए मानव-केंद्रित तरीके पर भी बहुत जोर देता है। वंचितों, पंक्ति के अंतिम व्यक्ति की सेवा करने के गांधी जी के मिशन का अनुकरण करना महत्वपूर्ण है। पढ़िए पूरी खबर…
जी20 समिट के लाइव अपडेट्स के लिए करें क्लिक
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.