G20 Summit: बंदरों से बचने के लिए लंगूरों के बड़े-बड़े कटआउट्स, जानें क्या करेंगे 'मंकी मैन'

Published : Aug 30, 2023, 06:14 PM ISTUpdated : Aug 30, 2023, 06:15 PM IST
monkeys delhi

सार

दिल्ली में 7 से 10 सितंबर के बीच जी20 बिजनेस समिट का आयोजन किया जाना है। इस शिखर सम्मेलन में अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडेन भी हिस्सा लेंगे। साथ ही जी20 देशों के कई राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे।

G20 Summit Delhi. दिल्ली में होने वाले जी20 समिट के दौरान बंदर खलल न डाल पाएं, इसके लिए अथॉरिटीज ने नया तरीका निकाला है। सम्मेलन की जगह और आसपास बंदरों से बचाव के लिए लंगूरों के बड़े-बड़े कटआउट्स लगाए जा रहे हैं। ताकि इन्हें देखकर बंदर वहां से दूरी बना लें। इसके अलावा मंकी मैन की भी मदद ली जाएगी। दिल्ली में 7 से 10 सितंबर के बीच जी20 बिजनेस समिट का आयोजन किया जाना है। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली में मौजूद रहेंगे। यही वजह है कि लोकर अथॉरिटी किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है।

मंकी मैन लिकालेंगे लंगूरों जैसी आवाजें

दिल्ली की अथॉरिटीज ने करीब 30-40 मंकी मैन की सेवाएं लेने का भी फैसला किया है, जो लंगूरों जैसी आवाज निकालकर बंदरों को भगाने का काम करेंगे। इतना ही नहीं जी20 के बिजनेस समिट में किसी तरह का व्यवधान न पड़े इसके लिए लंगूरों के बड़े कटआउट्स भी लगाए गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली में बंदरों की संख्या में तेजी से विकास हुआ है और यमुना किनारे वाले इलाकों में तो इनकी संख्या बहुत ही ज्यादा हो गई है। बंदर न सिर्फ लोगों का खाना खा जाते हैं बल्कि वे काटकर घायल भी कर देते हैं।

दिल्ली में बंदरों से बचने के यह उपाय

रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली के सरदार पटेल मार्ग पर बंदरों से बचाव के लिए बड़े-बड़े कटआउट्स लगाए गए हैं। दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि हमने 30-40 मंकी मैन को भी हायर किया है। हर होटल के आसपास यह मंकी मैन तैनात किए जाएंगे जो लंगूरों जैसी आवाज निकालकर बंदरों को दूर रखने का प्रयास करेंगे। अधिकारियों ने कहा कि जहां पर डेलीगेट्स रूकेंगे और कार्यक्रम होगा, वहां अंदर भी मंकी मैन की सेवा ली जाएगी ताकि किसी भी तरह से परेशानी का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें

Lok Sabha Election 2024: BJP ने टर्मिनेटर स्टाइल में जारी किया पीएम मोदी का नया पोस्टर, लिखा-'2024 में फिर लौटूंगा'

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली