60 किमी की दूरी के बीच दो टोल बैरियर हैं तो एक होगा बंद, आधार रखने वालों को मिलेंगे पास: नितिन गडकरी

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने टोल प्लाजा को लेकर मंगलवार को बड़ी बात कही। लोकसभा में उन्होंने बताया कि देश भर में 60 किमी के अंदर यदि कहीं भी दो टोल बैरियर हैं तो इनमें से एक को तीन महीने के अंदर बंद कर दिया जाएगा। 2024 से पहले रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर अमेरिका जैसा होगा।

Asianet News Hindi | Published : Mar 22, 2022 12:41 PM IST / Updated: Mar 22 2022, 06:41 PM IST

नई दिल्ली। नेशनल हाईवे पर पड़ने वाले टोल प्लाजा देखकर आपकाे भी पसीना आने लगता है तो यह आपके लिए राहत भरी खबर है। अगले तीन महीनों में देशभर में टोल प्लाजा कम होने वाले हैं। जी हां, यह बिल्कुल सही खबर है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (Union Minister for Road Transport & Highways) नितिन गडकरी ने मंगलवार को लोकसभा (Nitin Gadkari in Lok sabha) में ये जानकारी दी। 

गडकरी ने बताया कि मै यह सुनिश्चित करता हूं कि देश के नेशनल हाईवे पर 60 किलोमीटर की दूरी में सिर्फ एक टोल प्लाजा होगा। 60 किमी के बीच में कोई दूसरा टोल प्लाजा है तो इसे अगले 3 महीनों में बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हम उन स्थानीय लोगों को पास देंगे, जिनके पास आधार कार्ड हैं। यह सुविधा टोल प्लाजा के पास रहने वालों को दी जाएगी।  

Latest Videos

उपभोक्ताओं की जान की कीमत पर अमीरों को संरक्षण नहीं  
गडकरी ने कहा कि हमने यह अनिवार्य कर दिया है कि हर 8 सीटर कार में 6 एयरबैग होने चाहिए। ऑटोमोबाइल उद्योग ने हमसे खर्च बढ़ने की शिकायत की। लेकिन हम गरीब उपभोक्ताओं के जीवन की कीमत पर अमीरों को संरक्षण नहीं देंगे। परिवहन मंत्री गडकरी ने वाहनों की सुरक्षा प्रणाली में तमाम बदलाव किए हैं। उन्होंने सभी चारपहिया वाहनों में कम से कम दो एयरबैग अनिवार्य कर दिए हैं। इसके अलावा वाहन स्क्रैपिंग पॉलिसी भी काफी चर्चा में रही। गडकरी की एथेनॉल पॉलिसी पर भी काम चल रहा है। सरकार आने वाले समय में वाहनों में एथेनॉल से चलाने वाले इंजन तैयार करने पर काम कर रही है।

2024 से पहले अमेरिका जैसा होगा देश का रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर
गडकरी ने लोकसभा में अमेरिकी सड़कों का भी जिक्र किया। उन्हाेंने कहा कि अमेरिकी सड़कें इसलिए अच्छी नहीं हैं कि अमेरिका अमीर है। दरअसल, अमेरिका इसलिए अमीर है, क्योंकि वहां की सड़कें अच्छी हैं। उन्होंने कहा कि मैं सुनिश्चित करता हूं कि भारत को सुखी, संपन्न, समृद्ध, शक्तिशाली बनाने के लिए दिसंबर 2024 से पहले भारत का रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर अमेरिका जैसा होगा।  
  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर