लोकसभा में नितिन गडकरी ने की इस कंपनी की तारीफ, कहा - इसे कॉन्ट्रैक्ट देकर 5 हजार करोड़ रुपए बचाए

सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज लोकसभा में देश में चल रहे प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी। उन्होंने गर्व के साथ बताया कि सरकार ने कैसे एक प्रोजेक्ट पर ही 5 हजार करोड़ रुपए की बचत की। इस मौके पर उन्होंने कंपनी की तारीफ भी की।     
 

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (Union Minister for Road Transport & Highways) नितिन गडकरी ने आज लोकसभा (Nitin Gad kari in Lok sabha) में देशभर में चल रहीं परियोजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की जोजिला टनल (Zojila Tunnel) का जिक्र करते हुए इसके निर्माण में लगी कंपनी की तारीफ की। गडकरी ने कहा कि हमने ट्रांसपेरेंसी, टाइम बाउंड और रिजल्ट ओरिएंटेड प्रैक्टिस के साथ कई प्रोजेक्ट्स का निर्माण किया। जोजिला टनल बनाने के लिए हमने एक वर्कशॉप की। इसमें नॉर्वे और दुनिया के अन्य हिस्सों की कंपनियों ने भाग लिया। तकनीकी और आर्थिक गणना के लिए उन्होंने 12 हजार करोड़ रुपए परियोजना की लागत प्रस्तावित की। उन्होंने बताया कि हमने टेंडर बुलाए। उन्होंने कहा कि हैदराबाद से मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (MEIL) ने यह टेंडर हासिल किया। उन्होंने कंपनी की तारीफ करते हुए कहा कि आज मुझे यह कहते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि एमईआईएल को इस प्रोजेक्ट देकर सरकार ने 5 हजार करोड़ रुपए की बचत की है।  

हमारी सरकार में कॉन्ट्रैक्टर को कभी मंत्री से मुलाकात नहीं करनी पड़ी 
गडकरी ने कहा कि हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है। देश में लाखों करोड़ रुपए के काम चल रहे हैं। लेकिन एक भी कॉन्ट्रैक्टर यह नहीं कह सकता है कि मुझे कॉन्ट्रैक्ट लेने के लिए मंत्री से मुलाकात करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि सरकार ने पारदर्शिता के साथ काम करके पांच हजार करोड़ रुपए बचाए हैं। यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है।   

Latest Videos

क्या है जोजिला टनल प्रोजेक्ट
जम्मू कश्मीर में श्रीनगर और लद्दाख को पूरे वर्ष खुला रखने के लिए जोजिला दर्रे पर टनल का निर्माण किया जा रहा है। 01 अक्टूबर 2020 को MEIL  को यह प्रोजेक्ट दिया गया। इस पूरे प्रोजेक्ट के तहत 32 किलोमीटर लंबा मार्ग बन रहा है। दो भागों में बन रहा यह मार्ग हर मौसम में कनेक्टिविटी देगा। इसके एक भाग में 13.3 किमी की मेन टनल बन रही है। एक अन्य हिस्सा 18 किमी सड़क का है।  
 
यह भी पढ़ें माइनस 30 डिग्री तापमान में भी जारी रहा जोजिला टनल का काम, 14 माह में रिकॉर्ड 5 किमी टनल पूरी, देखें तस्वीरें..
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?