Gaganyaan Mission : अंतरिक्ष में योग, देखिए ISRO की तैयारी video

स्वतंत्रता दिवस पर ISRO ने गगनयान मिशन की तैयारियों की जानकारी दी है। एस्ट्रोनॉट्स ने स्पेस जैसे मॉड्यूल में ट्रेनिंग शुरू कर दी है, जिसमें योग आदि करके शरीर को अंतरिक्ष के अनुकूल बनाया जा रहा है।

Gaganyaan Mission: स्वतंत्रता दिवस पर गगनयान मिशन से जुड़े अपडेट्स ISRO ने जारी किया है। स्पेस जैसी स्थितियों में एस्ट्रोनॉट्स ने अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। ट्रेनिंग के दौरान स्पेस जैसे मॉड्यूल में अंतरिक्ष यात्री रहेंगे। इसरो के वीडियो में स्पेस मॉड्यूल में एस्ट्रोनॉट्स योग करते हुए दिख रहे हैं। यह ट्रेनिंग उनको स्पेस के लिए अभ्यस्त होने और शरीर को उस लेवल पर सामान्य परफार्म करने के लिए होता है।

ट्रेनिंग में एस्ट्रोनॉट्स को अंतरिक्ष यान में रहने, जीरो ग्रेविटी में अपने काम करते हुए स्पेस में आने वाली चुनौतियों से मुकाबला के लिए सामान्य किया जाता है। ताकि वह शारीरिक और मानसिक स्तर पर अंतरिक्ष में रहने के लिए तैयार हो सकें।

Latest Videos

 

 

क्या है गगनयान मिशन?

गगनयान मिशन, भारत का स्पेस मिशन है जिसमें एस्ट्रोनॉट्स की एक टीम को पृथ्वी से करीब 400 किलोमीटर ऊपर पृथ्वी के लो-ऑर्बिट में ले जाना है। इस मिशन को इसरो के मजबूत हेवी-लिफ्ट लॉन्चर LVM-3 रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा। ये 3 स्टेज में लॉन्च होगा। पहले सॉलिड स्टेज होगी, उसके बाद लिक्विड स्टेज और फिर क्रायोजेनिक स्टेज शामिल है। गगनयान मिशन का पहला अनमैन्ड मिशन होगा। अनमैन्‍ड मिशन में ह्यूमेनॉयड रोबोट यानी इंसान की तरह दिखने वाले रोबोट व्योममित्र को भेजा जाएगा। अगर ये सफल रहता है तो इंसान को अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी की जाएगा। भारत की पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान 2025 में हो सकती है।

चार अंतरिक्ष यात्रियों का किया गया है चयन

गगनयान मिशन के लिए चार अंतरिक्ष यात्रियों का सेलेक्शन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चारों नामों का ऐलान किया था। केरल की राजधानी के पास थुम्बा में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) में पीएम मोदी ने सेलेक्ट किए गए एस्ट्रोनॉट्स से मुलाकात कर उनको बधाई भी दी थी। मिशन के लिए सेलेक्ट किए गए अंतरिक्ष यात्रियों में भारतीय वायु सेना (IAF) के प्रशांत बालकृष्णन नायर, अजीत कृष्णन, अंगद प्रताप और सुभांशु शुक्ला शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:

Gaganyaan Mission के लिए सेलेक्ट हुए चारों एस्ट्रोनॉट्स का प्रशिक्षण रूस के उसी सेंटर में जहां राकेश शर्मा ने ली थी ट्रेनिंग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh