शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले कपिल के पिता बोले, हमारा AAP से कोई संबंध नहीं, मैं पहले BSP में था

शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले शख्स कपिल गुज्जर की आप नेताओं के साथ फोटो वायरल होने के बाद दिल्ली में आरोप प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई। वहीं, कपिल सिंह के पिता गाजे सिंह ने कहा, ना ही मैं और ना ही मेरे परिवार से कोई आप में है।

नई दिल्ल्ली. शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले शख्स कपिल गुज्जर की आप नेताओं के साथ फोटो वायरल होने के बाद दिल्ली में आरोप प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई। वहीं, कपिल सिंह के पिता गाजे सिंह ने कहा, ना ही मैं और ना ही मेरे परिवार से कोई आप में है। मैं 2012 तक बसपा में रहा, उसके बाद मैंने राजनीति छोड़ दी। 

इससे पहले शाहीन बाग में फायरिंग को लेकर मंगलवार को दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने बड़ा खुलासा किया। क्राइम ब्रांच की टीम के मुताबिक, फायरिंग करने वाला शख्स कपिल गुज्जर आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है। क्राइम ब्रांच टीम ने मंगलवार को कुछ फोटो जारी की हैं, जो कपिल के फोन से मिलीं। इन तस्वीरों में दिख रहा है कि कपिल आप नेता संजय सिंह और अतिशी की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी।

Latest Videos

क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि हमारी शुरुआती जांच में ये पता चला है कि उसने, पिता के साथ पिछले साल आम आदमी पार्टी जॉइन की थी। उन्होंने बताया कि कपिल ने भी पूछताछ में यह बताया है कि उसने और उसके पिता ने जनवरी-फरवरी 2019 में आप जॉइन की थी।

'तनाव बढ़ाने के लिए की फायरिंग'
इससे पहले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, मुद्दा साफ है आज आप बेनाकाब हुई है। पार्टी के सदस्य जिसने पिछले साल आप जॉइन की थी, उसने शाहीन बाग में इसलिए गोली चलाई क्योंकि ये उनकी साजिश थी ताकि यहां तनाव बढ़े।

कपिल का आप से कोई रिश्ता नहीं- संजय सिंह
संजय सिंह ने ट्वीट किया, तुम्हारी गंदी राजनीति का खुलासा हो गया अमित शाह। सुनो कपिल गुज्जर का परिवार खुद कह रहा है कि उनका आप से कोई रिश्ता नहीं, इस बार भाजपा प्रत्याशी को माला पहनाई है। भाजपा की साजिश रोकने के लिये चुनाव आयोग हस्तक्षेप करे।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में कैसे काम करेगा अंडर वॉडर ड्रोन, IG ने दी पूरी जानकारी #Shorts
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025