
Gambhira Bridge Collapse: गुजरात के वडोदरा में भारी बारिश के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है। वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला गंभीरा पुल अचानक ढह गया। इस हादसे में कई वाहन पुल के साथ नदी में जा गिरे। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत फैल गई।
वहां मौजूद लोगों के अनुसार हादसे के समय पुल पर 4 से 5 गाड़ियां मौजूद थीं। जैसे ही पुल टूटा, ये सभी गाड़ियां नदी में गिर गईं। पहले तीन लोगों की मौत की खबर थी लेकिन इस हादसे में अब तक 9 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई लोग घायल हैं। घटना के वक्त 5 वाहन नदी में गिर गए थे, जिनमें से कुछ को बाहर निकाला जा चुका है। राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है।
पुल के टूटने से वडोदरा और आणंद के बीच संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। पुल टूटने के कारण दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है। पुलिस ने रास्ता बदलकर ट्रैफिक को दूसरी सड़कों की ओर भेज दिया है। अब वडोदरा और आणंद के बीच आने-जाने वाले लोगों को लगभग 40 किलोमीटर लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा। गुजरात सरकार ने इंजीनियरों और मेडिकल टीमों को मौके पर भेज दिया है, ताकि राहत कार्य में तेजी लाई जा सके। हालांकि, हादसे की असली वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है।
यह भी पढ़ें: Bharat Bandh Today: भारत बंद आज, क्या रहेगा खुला और क्या रहेगा बंद, जानिए पूरी जानकारी
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.