
Haryana Crime News: पानीपत में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। 24 जून की रात दो दरिंदों ने पानीपत रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी के डिब्बे में एक महिला के साथ गैंगरेप किया। इसके बाद वे महिला को जबरन सोनीपत ले गए और रात में उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।
जब घायल महिला खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगी तभी वह एक पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई और उसका एक पैर कट गया। आनन-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। चार जुलाई को महिला ने PGI में एक महिला डॉक्टर को अपनी आपबीती सुनाई। इसके बाद उसका मेडिकल जांच हुआ जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई। डॉक्टरों ने तुरंत इस घटना की जानकारी सोनीपत रेलवे पुलिस को दी।
महिला की पहचान पानीपत की रहने वाली के रूप में हुई है। उसके पति ने एक जून को किला थाना में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
33 साल की महिला ने बताया कि 24 जून की रात वह पति से झगड़े के बाद घर से निकल गई थी और पानीपत रेलवे स्टेशन पर बैठी थी। रात करीब 10 बजे वह पानी की टंकी की तरफ गई जहां दो युवक मिले। दोनों ने उसे माल गोदाम की ओर ले जाकर दुष्कर्म किया। फिर वे उसे ट्रेन से सोनीपत ले गए और वहां रेलवे ट्रैक पर धक्का दे दिया। ट्रेन की चपेट में आने से उसका पैर कट गया।
यह भी पढ़ें: Bharat Bandh Today: भारत बंद आज, क्या रहेगा खुला और क्या रहेगा बंद, जानिए पूरी जानकारी
होश आने पर वह अस्पताल में थी। बताया जा रहा है कि महिला का तीन साल का बेटा था लेकिन कुछ दिनों पहले वह गंभीर बीमारी के कारण गुजर गया। डॉक्टरों के मुताबिक, महिला अभी पूरी तरह से सच बताने की हालत में नहीं है। इसलिए पुलिस ने जांच के लिए 16 रेलवे स्टेशनों की तस्वीरें तैयार की हैं जो ठीक होने पर महिला को दिखाईं जाएंगी ताकि सही जगह का पता लगाया जा सके। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 40 टीमें बनाई हैं और स्टेशन के आसपास के इलाकों में संदिग्ध लोगों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.