
Heavy Rain Alert Today: देश के कई हिस्सों में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है, जिससे कुछ राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दिल्ली-एनसीआर में जहां उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं, वहीं मौसम विभाग ने बुधवार के लिए राजधानी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी तेज हवाओं के साथ बारिश का पूर्वानुमान है।
सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है जिससे मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। लगातार बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है और भीषण गर्मी से राहत मिली है। बारिश ने जहां लोगों को उमस से निजात दिलाई, वहीं पूरे इलाके में ठंडी हवा और सुहावना माहौल छा गया है।
उत्तर प्रदेश में इस समय मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के ज्यादातर हिस्सों में 12 जुलाई तक लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मंगलवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है।
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश कहर बनकर बरस रही है। मंगलवार को उत्तराखंड के चमोली और हिमाचल के चंबा जिले में बादल फटने की घटनाएं हुईं। चंबा के पंगाला नाले में बादल फटने से गडफरी और थल्ली पंचायतों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया, जिससे लगभग 3,000 की आबादी प्रभावित हुई है।
हिमाचल प्रदेश में मानसूनी आपदा का असर लगातार बढ़ रहा है। अब तक मंडी जिले में 19 लोगों की मौत हो चुकी है और 52 से अधिक लोग लापता हैं। कुटी गांव से बहे एक व्यक्ति का शव 100 किलोमीटर दूर सतलुज नदी से मिला है। बता दें कि राज्य में अब तक कुल 54 लोगों की जान जा चुकी है।
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का सिलसिला 14 जुलाई तक जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें: Bharat Bandh Today: भारत बंद आज, क्या रहेगा खुला और क्या रहेगा बंद, जानिए पूरी जानकारी