दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज गंगा विलास ने अपनी पहली यात्रा सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। आज यह क्रूज डिबढ़ूगढ़ अपनी मंजिल पर पहुंच गया है
वाराणसी/डिबरूगढ़. दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज गंगा विलास ने अपनी पहली यात्रा सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। आज यह क्रूज डिबढ़ूगढ़ अपनी मंजिल पर पहुंच गया है, इसकी जानकारी खुद केंद्र में मंत्री सर्बनंद सोनोवाल ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर साझा करते हुए दी।
यह क्रूज वाराणसी से शुरु होकर करीबन 3200 किमी की यात्रा कर असम पहुंचा है। क्रूज बांग्लादेश से होकर भी गुजरा। इस दौरान करीबन 27 रिवर सिस्टम से होकर यह क्रूज आज डिबरूगढ़ पहुंचा है।
उनके इस ट्वीट पीएम मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने कहा- एक विशेष यात्रा पूर्ण हुई। मुझे आशा है कि दुनिया भर से भारत पहुंचने वाले टूरिस्ट और भारतीय टूरिस्ट इसका मजा लेंगे।
50 दिन में पूरी की यात्रा
दरअसल, 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर क्रूज को वाराणसी से रवाना किया था। यह मंगलवार को असम के डिबूगढ़ पहुंचा। यात्रा को पूरा करने में 50 दिन लगे।