Sidhu Moose Wala Murder: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा- हां, मैंने करवा दी उसकी हत्या, नेपाल भाग गए शूटर्स

सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दिल्ली पुलिस को कहा है कि हां हमारे ही गैंग ने हत्या कराई। मूसेवाला को मारकर विक्की मिड्दुखेरा की मौत का बदला लिया गया। 

नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moose Wala Murder) के मामले में दिल्ली पुलिस को अहम जानकारी मिली है। दिल्ली पुलिस ने तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) से पूछताछ की है। सूत्रों के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई ने इस बात को स्वीकार किया है कि उसने ही मूसेवाला की हत्या कराई। लॉरेंस बिश्नोई ने पुलिस को बताया है कि "हां, मैंने सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवा दी।"

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई ने दिल्ली पुलिस को बताया, "हां, मेरे गैंग के सदस्य ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवा दी।" उसने कहा कि विक्की मिड्दुखेड़ा उसका बड़ा भाई था। उसके गिरोह ने उसकी मौत का बदला लिया है। बिश्नोई ने भले कबूल किया कि उसका गिरोह मूसेवाला की हत्या में शामिल था, उसने इस घटना से खुद को दूर कर लिया। उसने कहा कि यह मेरा काम नहीं है, मैं जेल में था और अपने फोन का इस्तेमाल भी नहीं कर रहा था। मुझे टीवी पर न्यूज से मूसेवाला की हत्या के बारे में पता चला। बिश्नोई ने कहा कि वह काफी समय से जेल में बंद है, इसलिए किन शूटरों ने गोली चलाई इसकी उसे जानकारी नहीं है।

Latest Videos

नेपाल भाग गए शूटर्स
पंजाब और दिल्ली पुलिस की टीम मूसेवाला की हत्या करने वाले शूटर्स की तलाश में जुटी है। दिल्ली पुलिस को ऐसी जानकारी मिली है कि शूटर्स गिरफ्तारी से बचने के लिए नेपाल भाग गए हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम हत्यारों को पकड़ने के लिए नेपाल गई है। 

29 मई को हुई थी मूसेवाला की हत्या
सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को मनसा जिले में कर दी गई थी। इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का नाम सामने आया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने दिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस को वारंट पर लिया था और उससे पूछताछ की थी। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के एक दिन बाद लॉरेंस ने अपने वकील के माध्यम से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। बता दें कि कनाडा में रह रहे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से करीबी संबंध रखने वाले बरार ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा था कि उसने गैंगस्टर विक्की मिड्दुखेरा की मौत का बदला लेने के लिए मूसेवाला की हत्या की थी।

यह भी पढ़ें- मूसेवाला के गांव में भगवंत मान का विरोध : पंजाबी सिंगर के माता-पिता से सीएम की मुलाकात, बाहर नारेबाजी

मूसेवाला की हत्या के बाद गैंगस्टर्स दे रहे धमकियां
मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब और आसपास के राज्यों में सक्रिय गैंगस्टर्स बदला लेने की धमकियां दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर गैंगस्टर की ओर से धमकी भरे पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं। गैंगस्टर दविंदर बंबीहा और विक्की गौंडर के गैंग ने बदला लेने की धमकी दी है। वहीं, गैंगस्टर नीरज बवाना, भूप्पी राणा, कौशल चौधरी ने भी बदला लेने की धमकी दी है।

यह भी पढ़ें-  मूसेवाला की हत्या के बाद बैकफुट पर 'आप सरकार', कहा-ऑपरेशन ब्लूस्टॉर की बरसी तक हटाई थी VVIPs सुरक्षा

जेलों में बढ़ाई गई सुरक्षा
पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड में सक्रिय आपराधिक गैंग के कई गैंगस्टर्स दिल्ली और पंजाब के जेलों में बंद हैं। मूसेवाला की हत्या के बाद जिस तरह से बदला लेने की धमकी दी जा रही है पुलिस को आशंका है कि जेलों में बंद अपराधियों के बीच गैंगवार हो सकता है। इसे देखते हुए जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पंजाब सरकार ने तेजतर्रार IPS अधिकारी हरप्रीत सिंद्धू को जेल ADGP की जिम्मेदारी दी है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live