सूरत में बड़ा हादसा : प्रिंटिंग मिल में गैस लीक होने से 6 लोगों की मौत, 20 घायल

 गुजरात के सूरत में गैस लीक होने से लोगों  की मौत हो गई है। वहीं 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं ।  बताया जा रहा है सभी कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हुई है।  

Asianet News Hindi | Published : Jan 6, 2022 1:50 AM IST / Updated: Jan 06 2022, 08:30 AM IST

सूरत :  गुजरात के सूरत में आज तड़के बड़ा हादसा हुआ है।  यहां पर प्रिंटिंग मिल में गैस लीक (gas leak) होने से छह लोगों की मौत हो गई है। वहीं 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं ।  बताया जा रहा है सभी कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हुई है।  

जानकारी के मुताबिक, मिल के पास स्थित नाले में अज्ञात टैंकर चालक ज़हरीला केमिकल नाले में डाल रहा था, उसी समय गैस लीक हो गई।  जिसके चलते हादसा हुआ।  

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।  हादसे के बाद घटनास्थल पर हडकंप मच गया है। फिलहाल इस घटना में अब तक छह लोगों की मौत की ही जानकारी मिली है।  जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। सिविल अस्पताल के इंचार्ज सुपरिटेंडेंट डॉ.ओमकार चौधरी ने बताया कि हमारे पास 6 लोग मृत लाए गए और 20 लोग ज़िंदा लाए गए हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात के अहमदाबाद में कपड़े की मिल में केमिकल वेस्ट टैंक की सफाई के दौरान चार मजदूरों की मौत हो गई थी। 

यह भी पढ़ें- Bhopal Gas Tragedy: जब 1-1 सांस के लिए मोहताज हो गए थे भोपालवासी, आज भी इन बीमारियों से है परेशान लोग

UP में एक साथ पिता-2 बेटों और नौकर की मौत, तहखाने में पड़े थे शव..लेकिन पुलिस नहीं जा पा रही थी अंदर

दीवाली पर पेरेंट्स सावधान रहें: 5 बच्चे सीवर लाइन पर बैठ फोड़ रहे थे पटाखे, तभी गैस लीक हुई और लग गई आग

Share this article
click me!