
नई दिल्ली। जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के चलते 8-10 सितंबर तक दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों को बंद रखा जाएगा। अगर आप इस बीच दिल्ली मेट्रो में सवारी करने वाले हैं तो अपडेट हो जाएं, नहीं तो ऐसा हो सकता है कि आप स्टेशन पहुंचे और उसके दरवाजे बंद मिलें।
दिल्ली में 9-10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन होने वाला है। कई मेट्रो स्टेशनों को VVIP मूवमेंट के चलते बंद रखा जाएगा। इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि केवल VVIP मूवमेंट के दौरान कुछ मेट्रो स्टेशन के गेट बंद रहेंगे। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो सामान्य रूप से चलती रहेगी।
पूरी तरह से बंद रहेगा सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि VVIP मूवमेंट के दौरान मोती बाग, भीकाजी कामा प्लेस, मुनिरका, आरके पुरम, आईआईटी और सदर बाजार कैंटोनमेंट मेट्रो स्टेशन पर ट्रैफिक पूरी तरह से बंद रहेगा। यात्री इन मेट्रो स्टेशनों में न तो प्रवेश कर पाएंगे और न बाहर निकल पाएंगे। धौला कुआं, खान मार्केट, जनपथ, सुप्रीम कोर्ट और भीकाजी कामा प्लेस मेट्रो स्टेशनों को संवेदनशील स्थानों की सूची में रखा गया है। सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद रहेगा। 7 सितंबर की रात से 11 सितंबर की शाम तक दिल्ली एयरपोर्ट की ओर जाने वाले यात्रियों को मेट्रो का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
दिल्ली मेट्रो बेचेगी 'पर्यटक स्मार्ट कार्ड'
जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान होने वाली यात्रियों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने 4-13 सितंबर तक 36 स्टेशनों पर पर्यटक स्मार्ट कार्ड बेचने का फैसला किया है। इसके लिए अलग से काउंटर लगाए जाएंगे। ये कार्ड दो श्रेणियों में उपलब्ध होंगे। एक कार्ड की वैधता एक दिन और दूसरे कार्ड की वैधता तीन दिन होगी। कार्ड खरीदने के बाद यात्री मेट्रो नेटवर्क में जितनी चाहे यात्रा कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें- G20 Summit: चीनी राष्ट्रपति के भारत नहीं आने से दुखी हैं जो बाइडेन, कही ये बात
एक दिन के कार्ड की कीमत 200 रुपए और तीन दिन के कार्ड की कीमत 500 रुपए है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा कि इस राशि में 50 रुपए की वापसी योग्य सुरक्षा जमा राशि भी शामिल है।
यह भी पढ़ें- जी20 से कई पॉजिटिव इंपैक्ट आने वाले हैं, कुछ मेरे दिल के बेहद करीब: पीएम मोदी
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.