लोकसभा में विपक्ष की तरफ से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि हमें दूसरे देशों से जानकारी मिल रही है कि पाकिस्तान ने हमारे कई लड़ाकू विमानों को गिराया गया। सरकार यह स्पष्ट करे कि देश से सच क्यों छिपाया जा रहा है। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि सरकार यह भी बताए कि पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकी कहां से आए, कैसे आ गए? क्या कुछ कहा, सुनिए...