बीजेपी ज्वाइन करने के बाद गौरव वल्लभ ने कसा कांग्रेस पर तंज, बोले-पूर्व केंद्रीय मंत्रियों के पीए चला रहे पार्टी

Published : Apr 07, 2024, 05:43 PM ISTUpdated : Apr 07, 2024, 06:03 PM IST
gaurav vallabh

सार

जयराम रमेश का नाम लिए बगैर कटाक्ष करते हुए गौरव वल्लभ ने कहा कि जब मैं कॉलेज में था तो वह एक प्रवक्ता के रूप में पार्टी का बचाव करते थे, आज वह संचार प्रभारी हैं। कांग्रेस को पूर्व केंद्रीय मंत्रियों के पीए चला रहे हैं। 

Gaurav Vallabh big attack on Congress: बीजेपी में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने पुरानी पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। गौरव वल्लभ ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र पिछले 30 सालों से वह व्यक्ति बना रहा है जिसने अपने जीवन में कभी क्लास मॉनिटर का भी चुनाव नहीं लड़ा। जयराम रमेश का नाम लिए बगैर कटाक्ष करते हुए गौरव वल्लभ ने कहा कि जब मैं कॉलेज में था तो वह एक प्रवक्ता के रूप में पार्टी का बचाव करते थे, आज वह संचार प्रभारी हैं। कांग्रेस को पूर्व केंद्रीय मंत्रियों के पीए चला रहे हैं।

घोषणा पत्र को लेकर जयराम रमेश पर निशाना

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने के बाद गौरव वल्लभ ने पहली बार कांग्रेस नेता जयराम रमेश पर निशाना साधा। हालांकि, उन्होंने कांग्रेस के संचार प्रमुख जयराम रमेश का नाम नहीं लिया। गौरव वल्लभ ने कहा कि अगर घोषणा पत्र में उनके विचारों में ताकत और योग्यता होती तो कांग्रेस सिर्फ 52 सीटों पर नहीं सिमटती। कहा कि कांग्रेस नेता की पार्टी के प्रति कोई प्रतिबद्धता नहीं है। न ही वह कांग्रेस की विचारधारा के प्रति समर्पित हैं। वह केवल अपनी राज्यसभा सीट को बचाने के लिए फिक्रमंद रहते हैं।

कांग्रेस प्रत्याशियों का सामान्य ज्ञान बिल्कुल खराब

कभी संबित पात्रा से ट्रिलियन में जीरो पूछकर सुर्खियों में आए गौरव वल्लभ ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस कैंडिडेट्स के सामान्य ज्ञान को लेकर बड़ा दावा किया। गौरव वल्लभ ने कहा कि कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशियों में काफी को यह भी पता नहीं है कि बिहार और उत्तर प्रदेश अलग-अलग राज्य हैं। यह ही कांग्रेस प्रत्याशियों के ज्ञान का स्तर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नए विचारों को बाधा मानती है। कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को न समझने की कोशिश करती है न ही मतदाताओं के मुद्दों को समझने में समर्थ है। वह नए भारत की विचारधारा को समझने में नाकाम रही है। बता दें कि गौरव वल्लभ 4 अप्रैल को बीजेपी में शामिल हो गए थे। 

यह भी पढ़ें:

जाति जनगणना कराने के वादे के बाद राहुल गांधी का एक और ऐलान, बोले-देश की संपत्तियों का नियंत्रण किसके पास, वेल्थ सर्वे से पता लगाएंगे

PREV

Recommended Stories

Indigo: इंडिगो ने रिफंड किए 610 करोड़, 6 दिन में ट्रैक पर लौटीं 1650 फ्लाइट्स
मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल