Same Sex Marriage: दिल्ली के अभय और कोलकाता के सुप्रियो ने हैदराबाद में की शादी, परिवार के लोग हुए शामिल

दिल्ली के अभय और कोलकाता के सुप्रियो ने परिवार के लोगों और दोस्तों की मौजूदगी में हैदराबाद में शादी की। दोनों आठ साल पहले एक डेटिंग ऐप पर मिले थे।

हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) पहले सेम सेक्स मैरिज (Same Sex Marriage) का गबाह बना। दिल्ली के अभय और कोलकाता के सुप्रियो ने परिवार के लोगों और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की। दिल्ली के अभय डांगे और पश्चिम बंगाल के सुप्रियो चक्रवर्ती आठ साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। शादी LGBTQ समुदाय से संबंध रखने वाली सोफिया डेविड ने करवाई। इसे तेलंगाना का पहला सेम सेक्स मैरिज बताया जा रहा है।

हैदराबाद के बाहरी इलाके में विवाह कार्यक्रम 18 दिसंबर को आयोजित किया गया था। दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई। इस दौरान मेहंदी और हल्दी समारोह सहित पंजाबी और बंगाली दोनों परंपराओं की रश्में निभाई गईं। संगीत समारोह भी हुआ। शादी समारोह में दोनों परिवार के लोग शामिल हुए। हालांकि अभय और सुप्रियो भारतीय विवाह कानून के मुताबिक इस शादी को रजिस्टर नहीं करवा पाएंगे। इस संबंध में दोनों का कहना है कि उन्हें खुश रहने के लिए किसी कानून की जरूरत नहीं है। 

Latest Videos

डेटिंग ऐप पर मिले थे दोनों
अभय और सुप्रियो ने बताया है कि वे आठ साल पहले एक डेटिंग ऐप पर मिले थे। उनकी पहली मुलाकात आठ घंटे तक चली थी। अभय से मिलने के एक महीने बाद सुप्रियो ने उसे अपनी मां से मिलवाया था। वह शुरू में हैरान थी, लेकिन बाद में दोनों के फैसले को दिल से स्वीकार कर लिया। सुप्रियो ने कहा कि हमारे माता-पिता खुश थे कि हमने उन्हें शुरू से सबकुछ बता दिया। उन्होंने हमारे रिश्ते का बहुत समर्थन किया है। सुप्रियो ने कहा कि शादी से हम काफी खुश हैं और हमने एक खास संदेश भी दिया कि खुश रहने के लिए किसी की इजाजत की जरूरत नहीं है।

बता दें कि इससे पहले केरल में दो समलौंगिक विवाह हो चुके हैं। जुलाई 2018 में कोच्चि के आईटी प्रोफेशनल्स निकेश उषा पुष्करन और सोनू एमएस ने गुरुवायुर मंदिर में अंगूठियां बदल कर शादी कर ली थी। दिसंबर 2019 में निवेद एंटनी चुल्लीकल और अब्दुल रहीम ने शादी की थी।

 

ये भी पढ़ें
 

एक-दूसरे का हाथ थामें कपल कर रहा था डांस, तभी कुछ ऐसा हुआ कि वहां मौजूद लोग जोर से हंसने लगे

आग के इन Video ने हिला डाला, शख्स ने 30 Kg बारूद से उड़ाई कार, तो लपटों से यूं बाहर आए दो बच्चे

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts