Balasore Train Accident: हादसे के एक महीने बाद बड़ी कार्रवाई, दक्षिण पूर्व रेलवे के GM को पद से हटाया गया

ओडिशा ट्रेन हादसे (Odisha train accident) को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। दक्षिण पूर्व रेलवे की जीएम अर्चना जोशी को हटा दिया गया है। अनिल कुमार मिश्रा को यह जिम्मेदारी दी गई है।

नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे (Odisha train accident) के करीब एक महीने बाद केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। दक्षिण पूर्व रेलवे की जनरल मैनेजर अर्चना जोशी को उनके पद से हटा दिया गया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने अनिल कुमार मिश्रा को दक्षिण पूर्व रेलवे का जनरल मैनेजर बनाया है।

भारतीय रेलवे ने बयान जारी कर कहा, "बालासोर ट्रेन हादसे के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे के जनरल मैनेजर अर्चना जोशी को पद से हटा दिया गया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने अनिल कुमार मिश्रा को दक्षिण पूर्व रेलवे का जीएम बनाए जाने की अनुमति दी है।"

Latest Videos

दो जून को बालासोर में हुआ था ट्रेन हादसा

बता दें कि ओडिशा के बालासोर में दो जून को भीषण ट्रेन हादसा हुआ है। पश्चिम बंगाल के शालिमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी, जिससे उसके डिब्बे उतर गए थे। ये डिब्बे हावड़ा जा रही शालिमार एक्सप्रेस से टकरा गए थे। इस हादसे में 291 यात्रियों की मौत हुई और एक हजार से अधिक यात्री घायल हुए। ओडिशा में हुआ ट्रेन हादसा हाल के इतिहास का सबसे भीषण हादसा था। घटना की वजह सिग्नलिंग में गड़बड़ी को बताया गया है। ऐसा अंदेशा जताया गया है कि सिग्नलिंग में जानबूझकर गड़बड़ी की गई। रेलवे ने मामले की जांच की है। इसके साथ ही सीबीआई के अधिकारी भी हादसे की जांच कर रहे हैं।

नहीं हो सकी है 52 शवों की अभी तक पहचान

52 शवों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। इन्हें भुवनेश्वर के एम्स हॉस्पिटल में रखा गया है। भुवनेश्वर नगर निगम की मेयर सुलोचना दास ने कहा, “एम्स भुवनेश्वर में 81 शव हैं। एक ही शव के लिए कई दावों के कारण हमने उनके नमूने डीएनए टेस्ट के लिए भेजे हैं। इनमें से 29 नमूनों की पुष्टि हो गई है। उनके रिश्तेदारों या दावेदारों को सूचित कर दिया गया है।”

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार