रेडिसन ब्लू होटल के मालिक अमित जैन ने आत्महत्या कर लिया है। कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज स्थित घर में उनका शव मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नई दिल्ली। गाजियाबाद के रेडिसन ब्लू होटल के मालिक अमित जैन ने आत्महत्या कर लिया है। अमित का शव कौशांबी स्थित उनके घर में मिला। यह घर पूर्वी दिल्ली स्थित कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमित जैन नोएडा में अपने नए घर से सुबह नाश्ता करके कौशांबी वाले घर में आए थे। उनका परिवार नोएडा स्थित नए घर में शिफ्ट हो रहा था। वह अपने भाई करण को उनके ऑफिस छोड़ने के बाद कार से अकेले घर गए।
पुलिस पता कर रही आत्महत्या की वजह
जब अमित का बेटा ड्राइवर के साथ बचे हुए सामान को लेने पुराने घर पहुंचा तो देखा कि वह फंदे से लटक रहे हैं। बेटा अमित को लेकर प्रतापगंज स्थित मैक्स हॉस्पिटल पहुंचा जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों की ओर से अभी तक किसी पर आरोप नहीं लगाया गया है। पुलिस वित्तीय समस्याओं सहित कई एंगल से मामले की जांच कर रही है। आत्महत्या के कारण पता करने के लिए पुलिस अधिकारियों ने अमित के परिवार के सदस्यों से बात की है।
यह भी पढ़ें- कैसे हुई श्रद्धा की हत्या, किस बेरहमी से किए शव के 35 टुकड़े, सीन रीक्रिएट करने आफताब के घर पहुंची पुलिस
पुलिस के पीसीआर को अमित की मौत की जानकारी शनिवार दोपहर को मिली थी। अमित सुबह कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज घर आए थे। परिजन यह बता नहीं पा रहे हैं कि अमित ने क्यों आत्महत्या कर लिया।
यह भी पढ़ें- फिजियोथेरेपी नहीं सत्येंद्र जैन का किया जा रहा मसाज, IAP ने दिल्ली के शिक्षा मंत्री की पढ़ाई पर उठाया सवाल