सार
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra jain) की मालिश का वीडियो सामने आया है। मनीष सिसोदिया ने इसे फिजियोथेरेपी कहा है। IAP ने सिसोदिया के बयान की निंदा करते हुए कहा है कि मंत्री को दी जा रही मालिश फिजियोथेरेपी नहीं है।
नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन (Satyendra jain) के मसाज का वीडियो सामने आने के बाद शुरू हुआ विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। बीजेपी ने शनिवार को जेल में सत्येंद्र जैन को वीआईपी सुविधा उपलब्ध कराए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा था।
इसके जवाब में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सत्येंद्र जैन का मसाज नहीं हो रहा था। उनकी फिजियोथेरेपी चल रही है। हाथ और पैर की मालिस फिजियोथेरेपी का हिस्सा है। इसपर IAP (Indian Association Of Physiotherapists) ने कहा है कि सत्येंद्र जैन का किया जा रहा मसाज फिजियोथेरेपी नहीं है। IAP ने मसाज को फिजियोथेरिपी बताने वाले सिसोदिया की पढ़ाई पर भी सवाल उठाया है।
IAP के प्रेसिडेंट डॉ. संजीव कुमार झा ने कहा कि सोशल मीडिया और बहुत से न्यूज प्लेटफॉर्म पर खबर प्रकाशित हुई है कि जेल में बंद एक कैदी को फिजियोथेरेपी दी गई है। वीडियो में जो मसाज दिख रहा है वह फिजियोथेरेपी नहीं है। मसाज को फिजियोथेरेपी कहकर फिजियोथेरेपी को अपमानित किया जा रहा है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। जिस मंत्री ने मसाज को फिजियोथेरेपी कहा है वह इसके लिए माफी मांगे।
सत्येंद्र जैन के मसाज का CCTV फुटेज आया है सामने
गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद सत्येंद्र जैन के मसाज का CCTV फुटेज सामने आया है। सत्येंद्र तिहाड़ जेल की सेल-3 ब्लॉक-A में बंद हैं। मामला तूल पकड़ते देख आम आदमी पार्टी की ओर से सफाई दी गई है कि सत्येंद्र जैन को थेरेपी दी जाती है। कुछ कॉम्प्लिकेशंस के कारण उन्हें जेल में फिजियोथेरेपी कराने के आदेश कोर्ट ने दिए थे।
यह भी पढ़ें- तिहाड़ जेल में फुल VIP ट्रीटमेंट के साथ मसाज कराते दिखे AAP मिनिस्टर सत्येंद्र जैन, चौंकाने वाला CCTV फुटेज
सिसोदिया ने इस मामले में बीजेपी पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन पिछले 6 महीने से जेल में बंद हैं। वे जेल में गिर गए थे, जिसकी वजह से उनके स्पाइन में चोट लगी थी और उनकी सर्जरी हुई है। भाजपा इस तरह के वीडियो जारी करके मजाक बना रही है।
यह भी पढ़ें- पूर्व सहयोगी ने कहा- श्रद्धा ने पहली बार नवंबर 2020 में मांगी थी मदद, उम्मीद नहीं थी इस हद तक जा सकता है आफताब