सार
यह CCTV फुटेज किसी मसाज पॉर्लर का नहीं है, बल्कि दिल्ली की तिहाड़ जेल का है। इसमें मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद दिल्ली सरकार के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन मालिश कराते कैप्चर हुए हैं। पहले से ही ये आरोप लगते रहे हैं कि तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को VIP ट्रीटमेंट मिल रहा है।
नई दिल्ली. यह CCTV फुटेज किसी मसाज पॉर्लर का नहीं है, बल्कि दिल्ली की तिहाड़ जेल का है। इसमें मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद दिल्ली सरकार के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन(health minister satyendra jain) मालिश कराते कैप्चर हुए हैं। पहले से ही ये आरोप लगते रहे हैं कि तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को VIP ट्रीटमेंट मिल रहा है। यह CCTV फुटेज 13 सितंबर, 2022 का बताया गया है। सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल की सेल-3 ब्लॉक-A में बंद हैं।
उधर, मामला तूल पकड़ते देख आम आदमी पार्टी की ओर से सफाई दी गई है कि जेल में सत्येंद्र जैन को एक्यूपंचर थेरेपी दी जाती है। कुछ कॉम्प्लिकेशंस के कारण उन्हें जेल में हर तरह के इलाज के आदेश कोर्ट ने ही दिए थे। वहीं, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस मामले में बीजेपी पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया है। सिसोदिया ने कहा कि सत्येंद्र जैन पिछले 6 महीने से जेल में बंद हैं। वे जेल में गिर गए थे, जिसकी वजह से उनके स्पाइन में चोट लगी थी और उनकी सर्जरी हुई है। भाजपा इस तरह के वीडियो जारी करके मजाक बना रही है।
CCTV फुटेज सामने आने के बाद भाजपा के प्रवक्ता शहजाद जय हिंद ने CCTV फुटेज tweet करके लिखा-तो सजा की जगह सत्येंद्र जैन को मिल रहा था पूरा वीवीआईपी मजा? तिहाड़ जेल के अंदर मसाज? 5 महीने से जमानत नहीं पाने वाले हवालाबाज के सिर की मालिश!आप सरकार द्वारा संचालित जेल में नियमों का उल्लंघन। इस तरह वसूली के लिए आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया गया और केजरीवाल को धन्यवाद दिया गया।
CCTV फुटेज वायरल होने के बाद भाजपा आक्रामक
तिहाड़ जेल का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें नेताओं ने कहा-सुबह से तमाम मीडिया चैनेल एक वीडियो दिखा रहे हैं। ये वीडियो देखने के बाद कहा जा सकता है कि ये आम आदमी पार्टी नहीं है। ये बदनाम, दाम पार्टी है।केजरीवाल जब दिल्ली के मुख्यमंत्री बने तब संविधान की रक्षा करने की शपथ ली, साथ ही सत्येंद्र जैन जब मंत्री बने तो इन्होंने ने भी संविधन की रक्षा करने की शपथ ली। आज सत्येंद्र जैन जेल में है, लेकिन मंत्री पद से हटाया नहीं गया है।
भाजपा IT सेल के नेशनल इंचार्ज अमित मालवीय ने वीडियो ट्वीट करके लिखा-अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ को मसाज पार्लर बना दिया है। जेल में बंद उनके मंत्री सत्येंद्र जैन को एक मालिशिया मिलेगा, जो जेल के सभी नियमों का उल्लंघन करेगा। दिल्ली सरकार तिहाड़ का प्रबंधन करती है। ये भ्रष्टाचारी राजनीति बदलने वाले थे।
भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने tweet करके अरविंद केजरीवाल पर व्यंग्य किया कि इस जेल मसाज कांड का सारा मांजरा अरविंद केजरीवाल जी अपने मुंह से समझा रहे है।
ED ने कही थी सत्येंद्र जैन को VIP ट्रीटमेंट मिलने की बात
प्रवर्तन निदेशालय(ED) पहले ही खुलासा कर चुकी है कि सत्येंद्र जैन को जेल में VIP ट्रीटमेंट मिल रहा है। सूत्रों के अनुसार, ईडी ने ही सत्येंद्र जैन की यह सीसीटीवी फुटेज कलेक्ट की थी। हालांकि सत्येंद्र जैन ने कोर्ट से अपील की थी कि ये फुटेज बाहर न लाए जाएं। दिल्ली की एक कोर्ट ने 17 नवंबर को सत्येंद्र जैन और 2 अन्य की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। हालांकि सत्येंद्र जैन की याचिका में कहा गया था कि उन्हें हिरासत में रखने से कोई मकसद पूरा नहीं होगा। लेकिन कोर्ट ने आरोपी सत्येंद्र जैन सहित वैभव जैन, अंकुश जैन की जमानत खारिज कर दी थी। ED ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 2017 में जैन के खिलाफ दर्ज CBI की FIR के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था।
सत्येंद्र जैन(health minister satyendra jain) के घर की 6 जून को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तलाशी ली थी। जैन पर कोलकाता की एक कंपनी से हवाला(मनी लॉन्ड्रिंग) के जरिये लेनदेन का आरोप है। रेड के दौरान उनके ठिकानों से ₹2 करोड़ से अधिक नकद और 1.8 किलोग्राम वजन का सोना जब्त हुआ था। ED की जांच में सामने आया है कि सत्येंद्र जैन 2015-16 में कोलकाता की एक फर्म के साथ हवाला के जरिये लेनदेन किया था। जैन को 4.81 करोड़ की संपत्तियों को ED द्वारा कुर्क किए जाने के करीब 2 महीने बाद अरेस्ट किया गया। जांच एजेंसी ने CBI द्वारा दर्ज FIR के आधार पर एक आपराधिक मामला दर्ज किया था। जैन पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली में कई मुखौटा कंपनियां बनाईं या खरीदीं और उनके माध्यम से 16.39 करोड़ रुपये के काले धन को व्हाइट किया।
महाठग सुकेश लगा चुका है सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप
दिल्ली की मंडोली जेल में बंद 'महाठग' सुकेश चंद्रशेखर ने उप राज्यपाल विनय सक्सेना(conman Sukesh Chandrashekhar) को पत्र लिखकर सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए थे। सुकेश 2017 में अरेस्ट हुआ था। तब वो तिहाड़ में बंद था। सुकेश ने लिखा कि जेल मंत्री का पद संभालने वाले सत्येंद्र जैन द्वारा कई बार जेल का दौरा किया गया था। 2019 में जैन ने फिर से जेल का दौरा किया था, तब उनके सेक्रेट्री ने मुझे हर महीने 2 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए कहा था। इसके बदले में जेल के अंदर बुनियादी सुविधाएं दी गई थीं।
यह भी पढ़ें
AAP के थिंक टैंक पर गिरी गाज, LG ने DDCA के उपाध्यक्ष जैस्मिन शाह को बर्खास्त किया, दफ्तर पर ताला
बिना दोनों पैरों के 'कारगिल हीरो' को अपने बीच देखकर राहुल गांधी ने किया सैल्यूट, जानिए कौन हैं जाबांज दीपचंद?