जम्मू कश्मीर पर गुलाम नबी आजाद बोले - घाटी की हालत खराब; UN में भी बना हुआ है मुद्दा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मंगलवार को जम्मू-कश्मीर की 6 दिन की यात्रा के दौरान जम्मू पहुंचे। उन्होंने कहा कि घाटी में स्थिति काफी खराब है। आजाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे। राज्य से धारा 370 हटने के बाद आजाद पहली बार घाटी पहुंचे थे। 
 

जम्मू.  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मंगलवार को जम्मू-कश्मीर की 6 दिन की यात्रा के दौरान जम्मू पहुंचे। उन्होंने कहा कि घाटी में स्थिति काफी खराब है। आजाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे। राज्य से धारा 370 हटने के बाद आजाद पहली बार घाटी पहुंचे थे। 

आजाद ने इससे पहले तीन बार कश्मीर जाने की कोशिश की लेकिन उन्हें हर बार एयरपोर्ट से प्रशासन ने लौटा दिया। जब आजाद से कश्मीर की स्थिति को लेकर सवाल पूछा गया, उन्होंने कहा कि घाटी में स्थिति काफी खराब है। 

Latest Videos

दो दिन जम्मू में रहेंगे आजाद
उन्होंने कहा, इस वक्त मैं मीडिया से कुछ नहीं कहना चाहता। मैंने चार दिन कश्मीर में बिताए हैं, अब दो दिन घाटी में रहूंगा। उन्होंने कहा कि वे दिल्ली लौटकर कश्मीर की स्थिति के बारे में सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल करने पर विचार करेंगे। 

उन्होंने कहा कि उन्होंने जिन जगहों पर जाने की योजना बनाई थी, प्रशासन ने उनमें से सिर्फ 10% जगहों पर ही जाने दिया। 

सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त दी थी दौरे की अनुमति 
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर जाने की अनुमति मांगी थी। आजाद के वकील ने कहा था कि हमें श्रीनगर, अनंतनाग और बारामूला जाना है अपने लोगो से मिलना है। सुप्रीम कोर्ट ने गुलाम नबी आजाद को वहां जाने की अनुमति दे दी है, जिससे वे अपने क्षेत्र के लोगों से मिल सकें। हालांकि, आजाद ने कहा कि वे वहां राजनीतिक रैली नही करेंगे और न ही कोई भाषण देंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024