गिरिराज सिंह का अजमल पर पलटवार, पूछा- क्या भारत में इस्लाम सिर्फ बच्चा पैदा करने की फैक्ट्री है?

गिरिराज सिंह ने मंगलवार को ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल से पूछा कि क्या उनकी नजर में हिंदुस्तान में इस्लाम सिर्फ बच्चा पैदा करने की फैक्ट्री है?

पटना. केंद्रीय मंत्री और बिहार के बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण पर अल्पसंख्यकों को टारगेट किया है। असम सरकार के जनसंख्या कंट्रोल वाले नियम पर धन्यवाद देते हुए बदरुद्दीन अजमल से सवाल पूछा।

गिरिराज सिंह ने मंगलवार को ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल से पूछा कि क्या उनकी नजर में हिंदुस्तान में इस्लाम सिर्फ बच्चा पैदा करने की फैक्ट्री है? उन्होंने ट्वीट किया-‘‘बदरुद्दीन अजमल की नजर में हिंदुस्तान में इस्लाम क्या सिर्फ बच्चा पैदा करने की फैक्ट्री है ..क्या ईरान, इंडोनेशिया, मलेशिया इत्यादि देशों में इस्लाम नहीं है जहां जनसंख्या नियंत्रण के लिए कारगर उपाय किए गए हैं।'' 

Latest Videos

गिरिराज ने जनसंख्या विस्फोट पर जताई चिंता

उन्होंने कहा, '1951 में देश की जनसंख्या 36 करोड़ थी जो अब 137 करोड़ हो गई, हर साल 2 करोड़ की जनसंख्या वृद्धि हो रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'असम सरकार को धन्यवाद देता हूं कि जो काम हिंदुस्तान में बहुत पहले हो जाना चाहिए था उन्होंने वो कर दिखाया। विस्फोटक जनसंख्या संसाधन, विकास एवं सामाजिक समरसता के लिए विस्फोटक समस्या बन गई है।' 

असर सरकार का जनसंख्या नियंत्रण कानून

आपको बता दें कि असर सरकार ने जनवरी 2021 से जनसंख्या नियंत्रण के तहत कड़े कानून लागू किए जाएंगे। इस नियम के तहत दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को सरकारी नौकरी का लाभ नहीं मिलेगा। इसी पर देश भर में बहस जारी है। इसी मामले में बदरुद्दीन अजमल ने कहा था कि, सरकार अल्पसंख्यंको सरकारी नौकरी जौसी को कोई सहायता नहीं देती है इसलिए मुसलमान जितने चाहे उतने बच्चे पैदा करें। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम