गठबंधन तोड़ने पर गिरिराज सिंह का शिवसेना पर तंज, आज बाला साहेब भी कराह रहे होंगे

शिवसेना ने नए राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए सोमवार को भाजपा के साथ 30 साल पुराना रिश्ता खत्म कर दिया। विधानसभा चुनाव में साथ लड़ने के बाद शिवसेना का अलग होना भाजपा के नेताओं को रास नहीं आ रहा है।

मुंबई. शिवसेना ने नए राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए सोमवार को भाजपा के साथ 30 साल पुराना रिश्ता खत्म कर दिया। विधानसभा चुनाव में साथ लड़ने के बाद शिवसेना का अलग होना भाजपा के नेताओं को रास नहीं आ रहा है। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शिवसेना पर निशाना साधा।

गिरिराज सिंह ने सोमवार को ट्वीट कर शिवसेना पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा,  बाला साहेब के वर्षों की तपस्या ने सनातनियों को महाराष्ट्र में एक उम्मीद और पहचान दी। आज हिंदुत्व विरोधियों के साथ जाता देख बाला साहेब और शिवसैनिक कराह रहे होंगे। इतिहास गवाही देगा की कैसे बालासाहेब ने सबको एक किया और कुछ ने सबको बिखेर दिया। 

Latest Videos

शिवसेना ने 30 साल पुराना रिश्ता खत्म कर दिया
मुख्यमंत्री पद को अड़ी शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने की कोशिशों में लगी है। एनसीपी की शर्त मानते हुए शिवसेना सासंद अरविंद सावंत ने मोदी मंत्रिमंडल से सोमवार को इस्तीफा दे दिया। इसी के साथ भाजपा और शिवसेना का 30 साल पुराना रिश्ता भी खत्म हो गया।

एनसीपी ने शर्त रखी थी कि पार्टी तभी समर्थन देगी जब शिवसेना एनडीए से बाहर आएगी। इससे पहले 2014 में भी भाजपा शिवसेना ने अलग अलग चुनाव लड़ा था। लेकिन बाद में साथ आकर सरकार बनाई थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग