SHOCKING: Delhi Airport पर बड़ा हादसा टला, Indigo के एयरक्राफ्ट के नीचे आकर रुकी तेज रफ्तार कार

Published : Aug 02, 2022, 05:50 PM ISTUpdated : Aug 02, 2022, 05:59 PM IST
SHOCKING: Delhi Airport पर बड़ा हादसा टला, Indigo के एयरक्राफ्ट के नीचे आकर रुकी तेज रफ्तार कार

सार

दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा होते-होते बच गया। दरअसल एक विमान उड़ान भरने की तैयारी में था। उसी वक्त एक कार विमान के अगले पहिये की ठीक नीचे जाकर रुक गई। कार ड्राइवर से पूछताछ जारी है। 

नई दिल्लीः दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। यह घटना एक बड़ी लापरवाही को दर्शा रहा है। दरअसल, एयरपोर्ट पर खड़ी इंडिगो (Indigo) की एक विमान के ठीक नीचे एक तेज रफ्तार कार आकर रुकी। दोनों में टक्कर होते-होते बचा। इसका एक वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि विमान के अगले चक्के के नीचे एक गो फर्स्ट की कार लगी हुई है। यह एयरक्राफ्ट दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल टी-2 पर पार्क किया गया था। जानकारी के मुताबिक एयरक्राफ्ट कहां के लिए उड़ान भरने वाली थी इसको लेकर दो जवाब दिया जा रहा है। 

तेज रफ्तार थी कार
वीडियो में नजर आ रहा है कि इंडिगो फ्लाइट 6E-2022 एयरपोर्ट पर खड़ी है और उसके ठीक नीचे मारुती की एक कार खड़ी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि यह गो ग्राउंड मारुति व्हीकल है। जो तेज रफ्तार से आई और फिर फ्लाइट के नीचे आकर रुक गई। अच्छी बात यह रही कि इस कार ने विमान में टक्कर नहीं मारी, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। कोई कह रहा है कि यह विमान दिल्ली से ढाका के लिए उड़ान भरने वाली थी, तो कोई कह रहा है कि विमान दिल्ली से पटना जाने वाली थी। लेकिन उड़ान से पहले बड़ा हादसा टल गया।  

कार ड्राइवर से की जा रही है पूछताछ
बताया जा रहा है कि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है। कार विमान के पहिये से टकराने से भी बच गई है। प्लेन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। घटना उस वक्त हुई जब यह फ्लाइट कुछ ही देर बाद उड़ान भरने वाली थी। यह कार विमान के पहिये से टकराते-टकराते बची है। एयरपोर्ट प्रशासन ने कार ड्राइवर की ब्रेथ एनालाइजर से जांच भी की। ड्राइवर ने शराब नहीं पी रखी थी। आखिर विमान के नीचे कार कैसे लगाई गई, इसको लेकर ड्रािवर से पूछताछ की जा रही है। 

यह भी पढ़ें- क्या आपको पता है पैन कार्ड के 10 नंबर का मतलब? जानकर दंग रह जाएंगे आप

PREV

Recommended Stories

इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें
'बाबरी मस्जिद बनकर रहेगी, कोई एक ईंट नहीं हिला सकता', हुमायूं कबीर ने किया 300 cr. का ऐलान