लुईजिन्हो फलेरो ने थामा टीएमसी का दामन, गोवा में होंगे पार्टी का चेहरा

गोवा विधानसभा में विधायक पद से इस्तीफा स्पीकर को सौंपने के अलावा पूर्व सीएम लुईजिन्हो फलेरो ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था। अब गोवा में कांग्रेस के केवल चार विधायक बचे हैं। 

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) ने गोवा (Goa) में भी संगठन विस्तार शुरू कर दिया है। बुधवार को गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री (Ex CM) और कांग्रेस के कद्दावर नेता लुईजिन्हो फलेरो (LuiZinho Faleiro) टीएमसी का दामन थाम लिया। वह कोलकाता में पार्टी ऑफिस पहुंच टीएमसी की सदस्यता लेकर अधिकारिक रूप से पार्टी को ज्वाइन किया।

टीएमसी में शामिल होने के बाद क्या बोले

Latest Videos

पूर्व सीएम लुईजिन्हो फलेरो ने कहा कि आज मैं दीदी के साथ यात्रा शुरू कर रहा हूं क्योंकि गोवा को एक विश्वसनीय विकल्प की जरूरत है। मैं उनसे गोवा की पहचान और विरासत की रक्षा के लिए गोवा आने का अनुरोध करता हूं।

इस्तीफा देने के बाद बताया था ममता को एकमात्र नेता

कांग्रेस के गोवा विधानसभा में विधायक फलेरो ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कहा कि देश में ममता बनर्जी ही एकमात्र देश की लीडर हैं जो केंद्र की बीजेपी सरकार को चैलेंज कर सकती हैं और उसके हटाने में सक्षम हैं। पूर्व सीएम फलेरो का इस्तीफा कांग्रेस के लिए गोवा में एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

दरअसल, गोवा विधानसभा में विधायक पद से इस्तीफा स्पीकर को सौंपने के अलावा पूर्व सीएम लुईजिन्हो फलेरो ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था। अब गोवा में कांग्रेस के केवल चार विधायक बचे हैं। 

कुछ दिन पूर्व ही टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन गए थे गोवा

तृणमूल कांग्रेस विभिन्न राज्यों में पार्टी का विस्तार कर रही है। गोवा में इसी कड़ी में कुछ दिन पहले टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन पहुंचे थे। उन्होंने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में शिरकत करने का ऐलान किया था। उन्होंने जल्द ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा भी घोषित करने का ऐलान किया था। 

Read this also: 

कैप्टन अमरिंदर सिंह पहुंचे अमित शाह से मिलने, केंद्रीय गृहमंत्री के आवास पर चल रही है गुफ्तगू

टोक्यो ओलंपिक कराने से जनता में घटी लोकप्रियता के बाद सुगा को छोड़ना पड़ा पद, किशिदा होंगे जापान के 100वें पीएम

डियर मोदी जी, मेरे तीन दांत नहीं आ रहे, खाने में दिक्कत हो रही, आप कार्रवाई करिए...

सिद्धू का सियासी ड्रामा पंजाब कांग्रेस के लिए नुकसानदायक, जानिए क्यों नाराज हुए शेरी

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna